विल्लुपुरम: कार दुर्घटना में अन्नाद्रमुक सांसद एस. राजेंद्रन का निधन, चालक सहित तीन अन्य घायल
ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (All India Anna Dravida Munnetra Kazhagam) के सांसद एस. राजेंद्रन (S. Rajendran) का शनिवार को विल्लुपुरम जिले के तिंडीवनम में सड़क हादसे में निधन हो गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. वह 62 वर्ष के थे.
चेन्नई: ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (All India Anna Dravida Munnetra Kazhagam) के सांसद एस. राजेंद्रन (S. Rajendran) का शनिवार को विल्लुपुरम जिले के तिंडीवनम में सड़क हादसे में निधन हो गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. वह 62 वर्ष के थे.
विलुप्पुरम निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए राजेंद्रन अपनी कार से यात्रा कर रहे थे, तभी कार डिवाइडर से टकरा गई. लोकसभा सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया. चालक सहित तीन अन्य लोग भी घायल हुए हैं जिनका इलाज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली: राजधानी में कार के ऊपर पलटी तेज रफ्तार डम्पर, दुर्घटना में 1 ही परिवार के 3 लोगों की हुई मौत
इस बीच, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने राजेंद्रन के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह पार्टी और विलुप्पुरम के लोगों के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है.