2019 में बीजेपी को हराने के लिए सीटों की कुर्बानी देने को तैयार हैं अखिलेश
अखिलेश ने इस दौरान मोदी सरकार की आलोचना भी की. उन्होंने कहा कि एक समय था जब चीन और पाकिस्तान हमारे पीछे थे मगर आज चीन हम से काफी आगे भी पहुंच गया है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अगले साल होने वाले आम चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. अखिलेश ने कहा है कि वह अगले साल होने वाले चुनाव में किसी भी तरह बीजेपी का विजय रथ रोकना चाहते है और इसके लिए वह कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हैं. अखिलेश ने रविवार को कहा कि बीजेपी को सत्ता से बाहर करना उनका लक्ष्य है और इसके लिए वह मायावती की पार्टी के साथ चुनावी मैदान में उतरेंगे. अखिलेश ने कहा कि वह बीजेपी के हर प्रत्याशी की हार देखना चाहते हैं और इसके लिए किसी के साथ भी गठबंधन को तैयार हैं.
मायावती की पार्टी के साथ गठबंधन पर अखिलेश ने कहा, "बीएसपी से हमारा गठबंधन 2019 में जारी रहेगा. हमें बीजेपी की हार सुनिश्चित करनी है."
अखिलेश ने इस दौरान मोदी सरकार की आलोचना भी की. उन्होंने कहा कि एक समय था जब चीन और पाकिस्तान हमारे पीछे थे मगर आज चीन हम से काफी आगे भी पहुंच गया है.
बता दें कि गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में बसपा ने सपा का सहयोग किया था. दोनों में सपा उम्मीदवार ने बीजेपी के उम्मीदवार को करारी शिकस्त दी थी. हाल ही में हुए कैराना उपचुनाव में सपा-बसपा दोनों ने आरएलडी की प्रत्याशी का समर्थन किया था. वहां भी गठबंधन के उम्मीदवार की ही जीत हुई थी. इसके अलावा राज्यसभा और विधान परिषद चुनाव में भी दोनों दल करीब एक साथ आये.
बहरहाल, अखिलेश ने यह भी कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में विपक्ष एकजुट होकर पूरी मजबूती से बीजेपी का मुकाबला करना चाहिए. हालांकि सीट बंटवारे को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है, लेकिन अब अखिलेश यादव के सकारात्मक रुख को देखते हुए लग रहा है कि दोनों दलों के बीच गठबंधन जारी रहेगा.