अजमेर में दशहरे पर दिखा हिंदू-मुस्लिम भाईचारा, मुस्लिमों ने फूलों से किया RSS के जुलूस का स्वागत

राजस्थान के अजमेर में उस समय भाईचारे की मिसाल देखने को मिली जब दरगाह के सामने मुस्लिमों ने फूलों से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की ओर से दशहरे के अवसर पर निकाले गए जुलूस का स्वागत किया.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Photo Credit: Twitter)

जयपुर: राजस्थान के अजमेर में उस समय भाईचारे की मिसाल देखने को मिली जब दरगाह के सामने मुस्लिमों ने फूलों से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की ओर से दशहरे के अवसर पर निकाले गए जुलूस का स्वागत किया. राजकीय मोइनिया इस्लामिया उच्च माध्यमिक विद्यालय से शुरू हुए इस जुलूस को देखने के लिए भारी संख्या में लोग मौजूद थे.

जुलूस में राज्य के शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी और अजमेर के महापौर धर्मेंद्र गहलोत समेत कई भाजपा नेता भी शामिल थे. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के शहर जिलाध्यक्ष शफीक खान की अगुवाई में पार्टी के मुस्लिम कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर जुलूस का स्वागत किया.

आरएसएस के वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेंद्र कुमार लालवानी ने कहा, "जब जुलूस अजमेर दरगाह पहुंचा तब अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर उसका स्वागत किया." जुलूस का समापन राजकीय मोइनिया इस्लामिया उच्च माध्यमिक विद्यालय पर हुआ.

Share Now

\