P Chidambaram Attacks Modi Govt on Agriculture Reform Bills: कांग्रेस नेता पी चिदंबरम का केंद्र पर बड़ा हमला, कहा-बिल का पास होना किसान और मोदी सरकार के बीच की दूरी दर्शाता है

देश की राजनीति किसान बिल को लेकर शुरू है. इस बिल को लेकर विपक्ष और केंद्र सरकार आमने-सामने तो पहले से ही हैं. लेकिन अब उसके सहयोगी भी किसान बिल को लेकर मोर्चा खोले हुए हैं.जिसमें शिरोमणि अकाली दल का समावेश है. कांग्रेस इस मसले को लेकर पूरी तरह आक्रामक नजर आ रही है. इसी बीच कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने केंद्र पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि लोकसभा से इस बिल का पास होना यह दर्शाता है कि किसान और मोदी सरकार के बीच दुरी है.

पी. चिदंबरम और पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credit-File Photo/ANI)

नई दिल्ली, 18 सितंबर. देश की राजनीति किसान बिल (Agriculture Reform Bills) को लेकर शुरू है. इस बिल को लेकर विपक्ष और केंद्र सरकार आमने-सामने तो पहले से ही हैं. लेकिन अब उसके सहयोगी भी किसान बिल को लेकर मोर्चा खोले हुए हैं.जिसमें शिरोमणि अकाली दल का समावेश है. कांग्रेस इस मसले को लेकर पूरी तरह आक्रामक नजर आ रही है. इसी बीच कांग्रेस नेता पी चिदंबरम (P Chidambaram) ने केंद्र पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि लोकसभा (Loksabha) से इस बिल का पास होना यह दर्शाता है कि किसान और मोदी सरकार के बीच दुरी है.

पी चिदंबरम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि दो किसान संबंधी अध्यादेशों को लोकसभा से पास हो गया. पंजाब और हरियाणा के किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. यह बिल पास होने का अर्थ मोदी सरकार और किसान के बीच की दुरी को दर्शाता है. यह भी पढ़ें-BSP Chief Mayawati on Agriculture Reform Bills: देश में किसान बिल पर सियासत जारी, मायावती ने कहा- बीएसपी सहमत नहीं, केंद्र सरकार समस्याओं पर ध्यान दे

पी चिदंबरम का ट्वीट-

वहीं इससे पहले बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा कि संसद में किसानों से जुड़े दो बिल, उनकी सभी शंकाओं को दूर किये बिना ही, कल पास कर दिये गये हैं। उससे बी.एस.पी. कतई भी सहमत नहीं है. पूरे देश का किसान क्या चाहता है? इस ओर केन्द्र सरकार जरूर ध्यान दे तो यह बेहतर होगा.

Share Now

\