Patna Metro: पटना में मेट्रो ट्रेन के लिए DMRC से हुआ करार
मेट्रो/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

पटना: बिहार की राजधानी पटना में जल्द ही मेट्रो निर्माण का काम शुरू होने वाला है. इसके लिए बुधवार को पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Patna Metro Rail Corporation) एवं दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) के बीच पटना में करार हो गया है. एक अधिकारी ने बताया कि 31.39 किमी. की पटना मेट्रो रेल परियोजना की अनुमानित लागत 13365.77 करोड़ आएगी.

इस परियोजना में पूर्वी-पश्चिमी कॉरिडोर (16.94 कि. मी.) एवं उत्तरी-दक्षिणी कॉरिडोर (14.45 किमी.) शामिल है. पूर्वी-पश्चिमी कॉरिडोर में तीन एलिवेटेड जबकि आठ अंडर ग्राउंड स्टेशन होंगे. इसके अलावा उत्तरी-दक्षिणी कॉरिडोर में नौ एलिवेटेड जबकि तीन अंडर ग्राउंड स्टेशन शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें : बिहार: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का यू-टर्न, कहा- कई लोगों को संन्यास दिलाकर ही लूंगा संन्यास, क्या नीतीश कुमार पर था निशाना?

इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, नगर विकास एवं आवास विभाग मंत्री सुरेश कुमार शर्मा, मुख्य सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह, डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह के साथ ही पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक चैतन्य प्रसाद उपस्थित रहे.

पीएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया कि पटना मेट्रो रेल परियोजना का कार्य विभिन्न चरणों में किया जाएगा, जिसके अंतिम चरण का कार्य सितंबर 2024 में पूरा हो जाएगा. डीएमआरसी के परियोजना निदेशक के नेतृत्व में पटना में एक पूर्ण परियोजना कार्यालय की स्थापना की जाएगी, जिसमें परियोजना के कार्यान्वयन के लिए आवश्यक संख्या में अभियंताओं एवं अन्य पदाधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी.