रोहित वेमुला पर राजनीति जारी: पीयूष गोयल ने कहा -रोहित की मां ने विपक्ष का चेहरा बेनकाब कर दिया, राहुल गांधी माफी मांगे
रोहित वेमुला की मां और पीयूष गोयल (Photo Credit-ANI Twitter)

नई दिल्ली: रेलमंत्री पीयूष गोयल ने रोहित वेमुला का मुद्दा एक बार फिर राजनीतिक तौर पर गर्म कर दिया है. केंद्रीय मंत्री ने वेमुला मामले में कांग्रेस पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. गोयल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कांग्रेस ने छात्र रोहित वेमुला की मां राधिका का राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल किया और फिर उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया. हालांकि इसके तुरंत बाद रोहित वेमुला की मां मीडिया के सामने आईं और पीयूष गोयल के आरोप खारिज करते हुए कहा कि वे पीएम मोदी के खिलाफ बोलती रहेंगी.

गौरतलब है कि रोहित वेमुला की मां ने मुस्लिम लीग के नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा, इन नेताओं ने 20 लाख रूपये देने का वादा किया था. इन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया. विपक्ष पर निशाना साधते हुए  गोयल ने कहा, मेरे पास जानकारी है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने वेमुला के परिवार को मंच पर जगह दी और बयान देने के लिए कहा, इसका खुलासा होना चाहिए कि इस कदम के पीछे क्या मंशा रही होगी .

बता दें कि पीयूष गोयल ने कहा, 'राजनीतिक फायदे के लिए वेमुला की मां को झूठे आश्वासन दिए गए जो कि बेहद निंदनीय हैं. कब तक ऐसे लोग इस देश में राजनीतिक फायदे के लिए घिनौनी राजनीति करते रहेंगे.' उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए कि एक दुखी मां का छल से इस्तेमाल किया. कांग्रेस के चेहरे से नकाब उतर गया है.

ज्ञात हो कि चेक बाउंस मामले पर जवाब में राधिका वेमुला ने कहा कि इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) की ओर से उन्हें दो चेक दिए गए थे, जिनमें से एक (2.5 लाख रुपये) का बाउंस हो गया था. उन्होंने कहा, 'हमने चेक बाउंस की जानकारी IUML को दी, जिसके बाद उनकी ओर से कहा गया कि ये रकम अब कैश में मिल जाएगी, ताकि हम घर खरीद सकें.