Sharad Pawar In Raigad : लगभग 40 वर्षों के बाद शरद पवार डोली में बैठकर पहुंचे रायगढ़ फोर्ट
Sharad Pawar In Raigad : एनसीपी पार्टी के नेता शरद पवार शनिवार को पार्टी को जो नया चिन्ह मिला है , उसके लॉन्च के लिए रायगढ़ फोर्ट पहुंचे. लगभग 40 वर्षो के बाद पवार डोली में बैठकर रायगढ़ फोर्ट पहुंचे.
एनसीपी पार्टी के नेता शरद पवार शनिवार को पार्टी को जो नया चिन्ह मिला है , उसके लॉन्च के लिए वे रायगढ़ फोर्ट पहुंचे. लगभग 40 वर्षो के बाद पवार डोली में बैठकर रायगढ़ फोर्ट पहुंचे.इस दौरान पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. यहां पहुंचकर उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज कि पूजा की और उनसे आशीर्वाद लिया. इस दौरान उनकी बेटी सुप्रिया सुले भी मौजूद रही.कार्यक्रम में जयंत पाटिल, जितेंद्र आव्हाड समेत कई बड़े नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.चुनाव आयोग ने गुरुवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार के चुनाव चिह्न के रूप में 'तुतारी बजाता हुआ व्यक्ति' निशान दिया है.
देखें वीडियो :
कुछ ही दिन पहले चुनाव आयोग का निर्णय आया था, जिसमें अजित पवार को चुनाव चिन्ह घड़ी दिया गया था, और अजित पवार की एनसीपी
को ही असली एनसीपी माना गया था. जिसके बाद से ही महाराष्ट्र कि सियासत में हलचल मची हुईं है.