"हिंसक घटना" के बाद AfD नेता अस्पताल में भर्ती

जर्मनी की धुर दक्षिणपंथी पार्टी, AfD के वरिष्ठ नेता टिनो क्रुपाला अस्पताल में भर्ती हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Image File)

जर्मनी की धुर दक्षिणपंथी पार्टी, AfD के वरिष्ठ नेता टिनो क्रुपाला अस्पताल में भर्ती हैं. बवेरिया प्रांत में एक रैली के दौरान हुई "हिंसक घटना" के बाद उनका इलाज चल रहा है.अल्टरनेटिव फॉर जर्मनी (AfD) के नेता बुधवार को बवेरिया प्रांत के इंगोल्श्टाट में एक चुनाव रैलीकर रहे थे. जर्मनी के इस दक्षिणी राज्य में रविवार को चुनाव होने हैं. AfD के मुताबिक प्रचार के दौरान एक "हिंसक घटना" में क्रुपाला जख्मी हो गए.

पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा है कि क्रुपाला को शाम साढ़े चार बजे पहले स्टेज के पीछे प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर उन्हें अस्पताल ले जाया गया. पुलिस के मुताबिक, "उस वक्त साफ चोट नहीं दिख रही थी."

जर्मनीः ईयू में पांव पसारने को तैयार धुर दक्षिणपंथी पार्टी एएफडी

AfD के प्रवक्ता ने जर्मन न्यूज एजेंसी DPA से बुधवार शाम कहा कि क्रुपाला की स्थित स्थिर है. उन्हें "रात में इंटेसिव मेडिकल सर्विलांस पर रखा जाएगा."

घटना के बारे में इससे ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. पुलिस ने चश्मदीदों से मदद करने की अपील की है. पुलिस ने AfD की रैली में शामिल लोगों से प्रचार अभियान के फोटो और वीडियो मुहैया कराने की दरख्वास्त भी की है.

क्या हुआ रैली में?

एक प्रत्यक्षदर्शी ने स्थानीय अखबार डोनाकुरिएर से कहा कि AfD के नेता ने कुछ सेल्फी लीं और उसके बाद वह गिर पड़े. फिर उन्हें अस्पताल ले जाया गया.

AfD के एक स्थानीय नेता ने DPA से कहा कि क्रुपाला को इवेंट में बोलना था, लेकिन इससे पहले ही वह भीड़ की धक्कामुक्की में फंस गए.

बुधवार देर शाम अपर बवेरियन पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता आंद्रेयास आईशेले ने बताया कि अभी यह साफ नहीं है कि नेता पर हमला हुआ या वह लड़खड़ाए या फिर उनका स्वास्थ्य खराब हुआ. पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक जांच में सभी पहलुओं को देखा जाएगा.

48 साल के क्रुपाला पिछले चार साल से आप्रवासियों का विरोध करने वाली पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं.

इससे एक दिन पहले 3 अक्टूबर को जर्मन एकीकरण के दिन उनकी सहयोगी एलिस वाइडेल ने भी एक सार्वजनिक आयोजन में हिस्सा नहीं लिया. आखिरी पलों में किए गए इस फैसले के लिए "सुरक्षा कारणों" का हवाला दिया गया.

म्यूनिख में हजारों लोगों का AfD के खिलाफ प्रदर्शन

बवेरिया राज्य की राजधानी म्यूनिख में हजारों लोगों ने AfD के खिलाफ प्रदर्शन में हिस्सा लिया. पुलिस ने प्रदर्शन में करीब 35,000 लोग शामिल होने की जानकारी दी है.

जर्मनी की धुर दक्षिणपंथी पार्टी ने यूरोपीय संघ को किया खारिज

होलोकॉस्ट में जिंदा बचीं और जर्मनी यहूदी सेंट्रल काउंसिल की पूर्व प्रेसिडेंट शारलोटे क्नोब्लॉख ने इस दौरान लोगों को संबोधित किया. क्लोब्लॉख ने AfD की बढ़ती ताकत को लेकर चेतावनी दी. बीते एक साल में जर्मनी में AfD की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है. जर्मन सरकार में शामिल तीनों गठबंधन पार्टियों से ज्यादा लोकप्रियता AfD की हो चुकी है.लोकप्रियता के लिहाज से AfD अभी दूसरे नंबर पर है और पूर्व चांसलर अंगेला मैर्केल की क्रिस्चन डेमोक्रैटिक पार्टी (CDU) से ही पीछे है.

क्नोब्लॉख ने कहा, "अगर, सर्वे की बात की जाए, हर सातवां बवेरियन वोटर रविवार को धुर दक्षिणपंथी पार्टी को वोट देना चाहता है. ऐसा हुआ, तो यह राजनीतिक ढांचे में हल्की सी फिसलन नहीं होगी. यह बात सबके सामने साफ होनी चाहिए कि जो फिसलन आज शुरू होगी, वह कल हमारे लोकतंत्र को दफन कर सकती है."

ओएसजे/वीएस (डीपीए, एएफपी, एपी)

Share Now

\