कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी बोले- कश्मीर भौगोलिक तौर पर हमारे साथ, भावनात्मक रूप से नहीं
अधीर रंजन चौधरी (Photo Credits-ANI Twitter)

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने कश्मीर को लेकर एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कल ही संसद में उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती के बारे में टिप्पणी की और रात में उन पर पब्लिक सेफ्टी ऐक्ट (PSA) लगा दिया गया. आप कश्मीर पर इस तरह राज नहीं कर सकते." अधीर रंजन ने आगे कहा, 'कश्मीर भौगोलिक तौर पर तो हमारा है लेकिन भावनात्मक रूप से नहीं.' उन्होंने कहा, सरकार कश्मीर पर इस तरह से शासन नहीं कर सकती.

बता दें कि गुरुवार रात को जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती पर जन सुरक्षा कानून (PSA) लगा दिया गया. पीएसए लागू होने के बाद अब इन दोनों नेताओं को बिना किसी मुकदमे के दो साल तक हिरासत में रखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें- संसद में कांग्रेस नेता अधीर रंजन का विवादित बयान, बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा- ये रावण की औलाद है. 

कश्मीर को लेकर बोले अधीर रंजन चौधरी- 

इससे पहले कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने भी उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती  पर PSA लगाए जाने पर मोदी सरकार पर निशाना साधा. पी चिदंबरम ने ट्वीट किया,  'उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती और अन्य के खिलाफ पीएसए की क्रूर कार्रवाई से हैरान हूं. आरोपों के बिना किसी पर कार्रवाई लोकतंत्र में सबसे घटिया कदम है.' उन्होंने ट्वीट में लिखा , ''जब अन्यायपूर्ण कानून पारित किए जाते हैं या अन्यायपूर्ण कानून लागू किए जाते हैं, तो लोगों के पास शांति से विरोध करने के अलावा क्या विकल्प होता है?'