कर्नाटक: कांग्रेस की जीत रैली पर तेजाब से हमला, 25 झुलसे
कर्नाटक में 31 अगस्त को हुए शहरी स्थानीय निकाय चुनावों की मतगणना अभी जारी है. ताजा जानकारी के मुताबिक कांग्रेस ने बीजेपी को पछाड़ दिया है. वहीं इस बीच खबर आ रही है की तुमकुर में कांग्रेस की जीत रैली पर तेजाब फेका गया है. इस हमलें में कम से कम 25 लोग जख्मी बताए जा रहे है.
बेंगलुरु: कर्नाटक में 31 अगस्त को हुए शहरी स्थानीय निकाय चुनावों की मतगणना अभी जारी है. ताजा जानकारी के मुताबिक कांग्रेस ने बीजेपी को पछाड़ दिया है. वहीं इस बीच खबर आ रही है की तुमकुर में कांग्रेस की जीत रैली पर तेजाब फेका गया है. इस हमलें में कम से कम 25 लोग जख्मी बताए जा रहे है. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल हमला क्यों और किसने कराया है इसका खुलासा नहीं हो सका है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस उम्मीदवार इनायतुल्लाह खान ने वार्ड नंबर 16 से जीत के बाद विजय जुलूस निकला था इसी दौरान यह हमला किया गया. घटना कि जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस बल को भेजा गया है. पुलिस मामलें की जांच में जुट गई है. कर्नाटक निकाय चुनाव नतीजे: कांग्रेस अबतक 924 सीटें जीती, BJP को लगा तगड़ा झटका
गौरतलब हो कि नगर निकाय चुनाव में बीजेपी को झटका लगा है. कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. नगर निकाय के चुनाव में तुमकुर को छोड़कर कांग्रेस ने दूसरी सभी जगहों पर अच्छा प्रदर्शन किया है. अबतक 2267 सीटों में से कांग्रेस ने 846, जेडीएस ने 307 सीटों पर जीत चुकी है जबकि बीजेपी को 788 सीटों पर संतोष करना पड़ा है. कर्नाटक निकाय चुनाव: 40000 सुरक्षाकर्मीयों की देखरेख में मतदान जारी, मैदान में है 8340 उम्मीदवार