बलवीर जाखड़ के बेटे का AAP पर आरोप, केजरीवाल को 6 करोड़ देकर पिता ने खरीदा पश्चिमी दिल्ली का टिकट

बलबीर सिंह के बेटे उदय ने कहा कि उनके पिता ने करीब 3 महीने ही राजनीति में कदम रखा था. टिकट के लिए उन्होने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 6 करोड़ दिए. बलबीर के बेटे उदय ने इंटरव्यू में कहा कि मुझे मेरे पिता ने खुद यह बात बताई थी.

उदय जाखड़ (Photo Credit- ANI)

दिल्ली में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) की वोटिंग से ठीक पहले आम आदमी पार्टी (AAP) पर उन्हीं के उम्मीदवार के बेटे ने टिकट बेचने का गंभीर आरोप लगाया है. वेस्ट दिल्ली से आप की टिकट पर चुनाव लड़ रहे बलबीर जाखड़ (Balbir Jakhar) के बेटे उदय जाखड़ (Uday Jakhar) ने आप पर बहुत सनसनीखेज आरोप लगाया है. उदय का दावा है कि आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने उनके पिता से टिकट के बदले 6 करोड़ रुपये लिए थे. हालांकि, बलबीर ने अपने बेटे के आरोपों को खारिज किया है.

बलबीर सिंह के बेटे उदय ने कहा कि उनके पिता ने करीब 3 महीने ही राजनीति में कदम रखा था. टिकट के लिए उन्होने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 6 करोड़ दिए. बलबीर के बेटे उदय ने इंटरव्यू में कहा कि मुझे मेरे पिता ने खुद यह बात बताई थी. मैंने उन्हें ऐसा करने से मना भी किया था. उदय की मानें तो पिता बलबीर ने उन्हें पढ़ाई के लिए पैसे देने से मना कर दिया था और टिकट के लिए केजरीवाल को पैसे दे दिए.

यह भी पढ़ें- AAP के आरोपों पर गौतम गंभीर ने कहा- आरोप साबित हुए तो फांसी लगा लूंगा, नहीं तो केजरीवाल छोड़ें राजनीति

उदय जाखड़ ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को चुनौती देते कहा कि वह यह साबित करें कि मेरे पिता पहले से आप पार्टी का हिस्सा थे या फिर अन्ना आंदोलन से जुड़े थे. मेरे पिता कुल 3 महीने पहले राजनीति में आए. जबकि इससे पहले वह किसी संगठन या आंदोलन का हिस्सा नहीं रहे. जाधव ने दावा किया कि उनके पिता ने बताया था कि टिकट के लिए 6 करोड़ रुपए दे रहे हैं जो सीधा अरविंद केजरीवाल और गोपाल राय को दिया जाना है. मेरे पास ठोस सबूत हैं कि उन्होंने टिकट के लिए पैसों का भुगतान किया.

उदय ने आगे कहा कि 'मुझे नहीं पता कि इस इंटरव्यू के बाद मेरे साथ क्या होगा. मुझे घर में घुसने दिया जाएगा या नहीं. लेकिन भारत का नागरिक होने के साथ-साथ एक बेटा होने के नाते यह मेरा दायित्व है कि कुछ सच सबके सामने आएं.'

बेटे के आरोपों पर जब बलबीर जाखड़ से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ऐसी बातों पर उन्हें हैरानी होती है. उन्होंने यह भी कहा कि बेटा उदय फिलहाल उनके साथ नहीं रहता. बता दें कि वेस्ट दिल्ली समेत दिल्ली के सभी 7 संसदीय सीटों पर छठे चरण के तहत रविवार को मतदान होना है. वेस्ट दिल्ली से बलबीर की टक्कर बीजेपी के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के महाबल मिश्रा से है.

Share Now

\
\