Congress President Polls 2022: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए UP में 97.5 फीसदी मतदान हुआ
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के तहत सोमवार को पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के 97.5 फीसद प्रतिनिधियों ने मतदान किया.
Congress President Election 2022, लखनऊ, 17 अक्टूबर: कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के तहत सोमवार को पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के 97.5 फीसद प्रतिनिधियों ने मतदान किया. प्रदेश के प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी .प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अशोक सिंह ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिये उत्तर प्रदेश में लखनऊ स्थित पार्टी राज्य मुख्यालय में पूर्वाह्न 10 बजे से मतदान शुरू हुआ था और शाम चार बजे मतदान की समाप्ति तक 97.5 प्रतिशत वोट पड़े. Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग शुरू, खड़गे-थरूर आमने-सामने
उन्होंने बताया कि पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेता वोट डालने के लिये कांग्रेस राज्य मुख्यालय पर पहुंचे, जिन्हें निर्वाचकों में शामिल किया गया था. बड़ी संख्या में महिला प्रतिनिधियों ने भी मतदान किया.
सिंह ने बताया कि पार्टी राज्य मुख्यालय पर वोट डालने आये प्रमुख नेताओं में कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी, पार्टी विधायक आराधना मिश्रा और वीरेन्द्र चौधरी, उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख बृजलाल खाबरी, प्रान्तीय अध्यक्ष नसीमउद्दीन सिद्दीकी और नकुल दुबे, पूर्व पार्टी प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर, निर्मल खत्री, वरिष्ठ नेता पी. एल. पुनिया, आचार्य प्रमोद कृष्णम और पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुइस खुर्शीद शामिल थीं.
महराजगंज जिले की फरेंदा सीट से कांग्रेस विधायक वीरेन्द्र चौधरी ने कहा ''पार्टी कार्यालय में आज उत्सव का माहौल है, और मैं कह सकता हूं कि अगर किसी पार्टी में लोकतंत्र जिंदा है, तो वह कांग्रेस ही है.''
पार्टी के एक अन्य प्रवक्ता विकास श्रीवास्तव ने बताया कि अध्यक्ष पद के चुनाव के लिये छह बूथ बनाये गये थे. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी में कुल 1250 प्रतिनिधि हैं और वे ही पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव में मतदाता भी हैं.
गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में मुकाबला तिरूवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर और पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खरगे के बीच है. इस चुनाव के लिये आज मतदान पूरा हो गया है. चुनाव परिणाम आगामी 19 अक्टूबर को घोषित होगा. इसके साथ ही कांग्रेस को 24 साल के लम्बे अर्से बाद एक ऐसा अध्यक्ष मिलेगा, जो गांधी परिवार से नहीं होगा.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)