राजस्थान में सड़क हादसे में एमपी के 8 रहवासियों की हुई मौत, सीएम शिवराज ने जताया शोक

मध्यप्रदेश से राजस्थान दर्शन करने गए नवविवाहितों के जोड़े और उनके परिजन लौटते समय हादसे का शिकार हो गए. इस हादसे में आठ लोगों की मौत हुई है. हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक जताया है. यह हादसा चित्तौड़गढ़ के सादलखेड़ा के करीब हुआ. जहां तूफान वाहन की कंटेनर से टक्कर हुई.

शिवराज सिंह चौहान (Photo Credits: PTI)

भोपाल, 13 दिसंबर : मध्यप्रदेश से राजस्थान दर्शन करने गए नवविवाहितों के जोड़े और उनके परिजन लौटते समय हादसे का शिकार हो गए. इस हादसे में आठ लोगों की मौत हुई है. हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने शोक जताया है. बताया गया है कि रतलाम जिले के ताल तहसील के आक्याकलां गांव के तीन नवविवाहित जोड़े और उनके परिजन राजस्थान के श्री सांवलिया सेठ के मंदिर दर्शन के लिए गए थे. शनिवार की रात को घर लौटते समय उनका तूफान वाहन हादसे का शिकार हेा गया. वाहन में कुल 18 लोग सवार थे.

यह हादसा चित्तौड़गढ़ के सादलखेड़ा के करीब हुआ. जहां तूफान वाहन की कंटेनर से टक्कर हुई. इस हादसे में आठ की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 11 घायल हुए. इस हादसे पर मुख्यमंत्री चौहान ने दुख व्यक्त किया है.

यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में सड़कों का ‘असैट मैनेजमेंट सिस्टम’ होगा लागू, GR टैगिंग के माध्यम से होगी ऑनलाइन मॉनिटरिंग

उन्होंने कहा है निकुम्भ, जिला चित्तौड़गढ़, राजस्थान में रतलाम निवासी आठ लोगों की सड़क दुर्घटना में मृत्य होने का दु:खद समाचार मिला है. ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति दें, उनके परिवार के सदस्यों को यह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें और घायलों को शीघ्र ही पूर्ण स्वस्थ करें.

Share Now

\