भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में मारे गए 6-10 पाकिस्तानी सैनिक और 3 आतंकी कैंप हुए तबाह, बिपिन रावत बोले-PAK को हर हमले का करारा जवाब देते रहेंगे
जम्मू-कश्मीर से कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से किये गए सीजफायर का भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया है. सेना की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान पूरी तरह बौखलाया गया है. उसने भारत के उप उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया को तलब किया है. इसी कड़ी में अब भारतीय सेना द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने बड़ा बयान दिया है.
नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर (Tangdhar Sector) में पाकिस्तान की तरफ से किये गए सीजफायर का भारतीय सेना (Indian Army) ने करारा जवाब दिया है. सेना की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान (Pakistan) पूरी तरह बौखलाया गया है. उसने भारत के उप उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया को तलब किया है. इसी कड़ी में अब भारतीय सेना द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत (Army Chief Bipin Rawat) ने बड़ा बयान दिया है.
बिपिन रावत (Bipin Rawat) ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जानें के बाद से बॉर्डर पार से घुसपैठ की जानकारी हमें मिल रही थी. इसके साथ घाटी में हालात सामान्य हो रहे है. पिछले एक महीने के भीतर कई बार घुसपैठ की कोशिश की गई है. आर्मी चीफ (Bipin Rawat) ने आगे कहा कि भारतीय सेना (Indian Army) की तरफ से की गई कार्रवाई के बाद आतंकियों और पाकिस्तान सेना को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है. यह भी पढ़े-भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में 5 सैनिकों की मौत से बौखलाया पाकिस्तान, भारतीय उप उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया को किया तलब
बिपिन रावत बोले-सेना की जवाबी कार्रवाई में मारे गए 6-10 पाकिस्तानी सैनिक
बिपिन रावत (Bipin Rawat) ने कहा कि जवाबी कार्रवाई के दौरान छह से दस पाकिस्तानी सैनिक और 10 आतंकी मारे गए हैं. इसके साथ ही तीन आतंकी कैंप भी तबाह हुए है. सेना प्रमुख (Army Chief) यही नहीं रूके उन्होंने कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) कश्मीर में माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे है. हम पाकिस्तान को हर हमले का मुंहतोड़ जवाब देते रहेंगे.
ज्ञात हो कि जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के मौजूदा हालात को लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आर्मी चीफ बिपिन रावत से बात की है. साथ ही उन्होंने लगातार अपडेट करने का निर्देश दिया है.