देश का मूड: UP में अगर नहीं हुआ महागठबंधन तो पीएम मोदी की राह होगी आसान, NDA को मिलेगा पूर्ण बहुमत
साल 2019 के आम चुनाव के लिए राजनैतिक सरगर्मियां परवान चढ़ रहीं हैं. आने वाला लोकसभा चुनाव सीधे तौर पर NDA बनाम महागठबंधन के बीच का महामुकाबला होगा.
साल 2019 के आम चुनाव (General Election 2019) के लिए राजनैतिक सरगर्मियां परवान चढ़ रहीं हैं. आने वाला लोकसभा चुनाव सीधे तौर पर NDA बनाम महागठबंधन के बीच का महामुकाबला होगा. इस जंग के लिए एक तरफ बीजेपी (BJP) जहां एनडीए (NDA) के घटकों को जोड़े रखने की जद्दोजहत कर रही है वहीं कांग्रेस (Congress) अपने महागठबंधन को मजबूत करने में लगी है. इस महागठबंधन के जरिए कांग्रेस मोदी सरकार को सत्ता से बाहर करने का ख्वाब बुन रही है. पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे के बाद एबीपी न्यूज और सी वोटर ने एनडीए और महागठबंधन को लेकर देश की राय जानी है.
उत्तर प्रदेश का परिणाम निर्धारित करता है कि दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी किसकी नहीं. लोकसभा चुनाव से 100 दिन पहले कराए गए इस सर्वे में बड़ी बात यह सामने आई कि अगर यूपी में समाजवादी पार्टी (एसपी) और (बीएसपी) गठबंधन नहीं हुआ तो एनडीए बहुमत के साथ सत्ता में लौटेगी. सूबे में अगर महागठबंधन की चुनौती नहीं हुई तो एनडीए 291 सीट जीतने में कामयाब होगी. वहीं गठबंधन के अभाव यूपीए 171 के आंकड़े पर सिमट जाएगी. अगर यूपी में एसपी बीएसपी गठबंधन हुआ तो NDA को 247 सीट ही मिलने का अनुमान है.
उत्तर प्रदेश में अगर महागठबंधन नहीं हुआ तो पीएम मोदी की राह काफी आसान होगी. वहीं अगर यह महागठबंधन होता है तो एनडीए को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. यूपी में अगर मायावती और अखिलेश यादव साथ आते पिछली बार 73 सीट जीतने वाली एनडीए को निश्चित रूप से नुकसान होगा. सर्वे के मुताबिक यूपी में एसपी बीएसपी के साथ लड़ने पर 80 सीटों में से सिर्फ 28 सीट ही एनडीए जीत पाएगी. वहीं महागठबंधन 50 सीट जीतने में कामयाब रहेगा. जबकि कांग्रेस पिछली बार की तरह 2 सीट पर सिमट जाएगी.
महागठबंधन होने पर किसके हिस्से में जाएंगी कितनी सीटें
उत्तर प्रदेश में कौन बनेगा सिकंदर?
कुल- 80 सीट
एसपी और बीएसपी- 50 सीट
कांग्रेस- 2 सीट
एनडीए- 28 सीट
वहीं महागठबंधन नहीं होने पर में यूपी की तस्वीर साल 2014 के नतीजो की तरह होगी. जिसमें एनडीए 1 सीट के नुकसान के साथ 72 सीट जीत जाएगी और एसपी 4 और कांग्रेस बीएसपी दो-दो सीट पर ही सिमट रहेंगे.
कुल- 80 सीट
एसपी और बीएसपी- 50 सीट
कांग्रेस- 2 सीट
एनडीए- 28 सीट
बिहार में कौन मरेगा बाजी?
बिहार में एनडीए के सीट बंटवारे के बाद एनडीए 2014 से भी आगे जाती दिख रही है, सर्वे के मुताबिक, बिहार की 40 सीटों में से 35 एनडीए के खाते में जाएंगी. वहीं आरजेडी, कांग्रेस और आरएलएसपी का यूपीए सिर्फ 5 सीट पर सिमट जाएगा.
कुल 40 सीट
एनडीए (बीजेपी, एलजेपी और जेडीयू) - 35 सीट
महागठबंधन (कांग्रेस, आरजेडी, आरएलएसपी, हम+)- 5 सीट
यह भी पढ़ें- बिहार: कांग्रेस-आरजेडी ने उपेंद्र कुशवाहा को महागठबंधन में लेकर कहीं नुकसान का सौदा तो नहीं कर लिया?
पश्चिम बंगाल में किसकी होगी जीत?
कुल 42 सीट
टीएमसी- 32 सीट
एनडीए-9 सीट
कांग्रेस- 1 सीट
मध्य प्रदेश कौन करेगा फतेह?
कुल सीट- 29
एनडीए- 23
यूपीए-6
छत्तीसगढ़ में कौन जीतेगा?
कुल सीट- 11
एनडीए-5
यूपीए-6
राजस्थान के रण का वीर कौन?
कुल सीट- 25
एनडीए- 19
यूपीए-6
गुजरात में जीत किसकी?
कुल सीट- 26
बीजेपी- 24
कांग्रेस-2
महाराष्ट्र में किसका लहराएगा परचम?
कुल सीट- 48
बीजेपी-शिवसेना गठबंधन- 18
यूपीए (कांग्रेस, एनसीपी) - 30
सर्वे से साफ होता है कि महागठबंधन की चुनौती नहीं तो एनडीए की राह आसन होगी. इस परिस्थिति में एनडीए एक बार फिर से सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी और सत्ता में बनी रहेगी.