कैराना लोकसभा उपचुनाव: 73 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण पुनर्मतदान जारी, 1 बजे तक 42 फीसदी मतदान
उत्तर प्रदेश के कैराना लोकसभा सीट पर बुधवार को 73 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण पुनर्मतदान जारी है. निर्वाचन आयोग के मुताबिक सुबह 11 बजे तक कुल 38़.73 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कैराना लोकसभा सीट पर बुधवार को 73 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण पुनर्मतदान जारी है. निर्वाचन आयोग के मुताबिक सुबह 11 बजे तक कुल 38़.73 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है. निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के मुताबिक सुबह 11 बजे तक सभी 73 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है. कहीं से ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें अभी तक नहीं मिली हैं. सभी मतदान केंद्रों पर पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई है.
उन्होंने बताया कि मतदान के लिए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. भारी संख्या में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है.
कैराना लोकसभा सीट पर 73 मतदान केंद्रों पर बुधवार सुबह 7 बजे पुनर्मतदान शुरू हुआ. सुबह-सुबह मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें दिखाई दीं. लोग काफी बढ़चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.
ज्ञात हो कि 28 मई को कई बूथों पर वीवीपैट मशीन में खराबी की वजह से मतदान बाधित हुआ था। जिसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट तलब की थी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में 73 बूथों पर दो घंटे से ज्यादा मतदान प्रभावित होने के बाद पुनर्मतदान की अनुशंसा की थी. जिसके बाद मंगलवार शाम को केंद्रीय चुनाव आयोग ने सभी 73 केंद्रों पर पुनर्मतदान के आदेश दिए थे.