COVID-19 वैक्सीनेशन पर कांग्रेस नेता शशि थरूर, मनीष तिवारी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उठाये सवाल, केंद्र पर लगाया बड़ा आरोप
ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से COVID-19 वैक्सीन के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) और भारत बायोटेक को आपातकालीन उपयोग की मंजूरी मिने लके बाद आज भारत में Covaxin और Covishield वैक्सीनेशन लोगों को दिया जा रहा है.
ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से COVID-19 वैक्सीन के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) और भारत बायोटेक को आपातकालीन उपयोग की मंजूरी मिने लके बाद आज भारत में Covaxin और Covishield वैक्सीनेशन लोगों को दिया जा रहा है. भारत में वैक्सीनेशन की आपातकालीन उपयोग की अनुमति मिलने के बाद कई पॉलिटिकल पार्टीज के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी थी और केंद्र सरकार की बड़ाई की. बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने भारत में घातक कोरोनावायरस महामारी को मिटाने के लिए स्वदेशी वैक्सीन के लिए वैज्ञानिकों को बहुत-बहुत बधाई दी साथ ही, केंद्र सरकार से इस वैक्सीन को देश के सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ-साथ समाज के बहुत गरीब लोगों के लिए मुफ्त में मुहैया कराने की बात कही थी.
वहीं कांग्रेस के कुछ नेता इस निर्णय से खुश नहीं हैं, कांग्रेस नेता शशि थरूर, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार के इस फैसले पर सवाल उठाए हैं. भारत बायोटेक की कोवैक्सीन का 3 स्टेज क्लिनिकल ट्रायल नहीं हुआ है. वहीं कांग्रेस एमपी मनीष तिवारी ने भी वैक्सीन की प्रभावकारिता पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने अपने बयान में कहा कि,'कई प्रख्यात डॉक्टरों ने सरकार के साथ COVAXIN की प्रभावकारिता और सुरक्षा के संबंध में सवाल उठाए हैं और कहा है कि 'लोग यह नहीं चुन पाएंगे कि उन्हें कौन सा वैक्सीन लेना है'. यह सूचित सहमति के पूरे सिद्धांत के खिलाफ जाता है: कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने आगे कहा,' यदि वैक्सीन इतना सुरक्षित और विश्वसनीय है और वैक्सीन की प्रभावकारिता प्रश्न से परे है तो फिर यह कैसे हो सकता है कि सरकार का एक भी कार्यकारी खुद टीकाकरण के लिए आगे नहीं बढ़ा है क्योंकि यह दुनिया भर के अन्य देशों में हुआ है? यह भी पढ़ें: Manish Tiwari on Corona Vaccination: मनीष तिवारी ने कोरोना के टीके की मंजूरी की प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए, ट्वीट कर कही ये बात
देखें ट्वीट:
बता दें कि भारत ने आज COVID19 वैक्सीनेशन शुरू कर दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह 10:30 बजे राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान की शुरुआत की. स्वच्छता कार्यकर्ता आज एम्स नई दिल्ली में टीका पाने वाले पहले व्यक्ति थे. लगभग 3 लाख लोगों को आज टीका लगाया जाएगा.