जम्मू-कश्मीर हिमस्खलन: बर्फ की चट्टान गिरने से चपेट में आया पुलिस स्टेशन, 8 की हुई मौत

जम्मू एवं कश्मीर राजमार्ग (Jammu-Kashmir Highway) से शनिवार को खोज एवं बचाव दलों ने एक और शव बरामद कर लिया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

श्रीनगर:  जम्मू एवं कश्मीर राजमार्ग (Jammu-Kashmir Highway) से शनिवार को खोज एवं बचाव दलों ने एक और शव बरामद कर लिया है. पुलिस ने बताया कि इलाके में हिमस्खलन (Avalanche) होने से 10 लोग यहां फंस गए थे. पुलिस सूत्रों ने कहा, "जवाहर सुरंग इलाके से आज (शनिवार) सिलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल परवेज अहमद (Parvej Ahmad) का शव बरामद किया गया. "

जवाहर सुरंग के समीप गुरुवार को एक पुलिस चौकी हिमस्खलन की चपेट में आ गई थी जिससे 10 लोग इसमें दब गए थे. इन लोगों में आठ पुलिसकर्मी और दो कैदी शामिल थे. बचाव दलों ने शुक्रवार को दो पुलिसकर्मियों को बचा लिया था, जबकि सात शवों को बरामद किया जा चुका है.

यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर: कुलगाम में पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड हमला, तीन नागरिक घायल- सर्च ऑपरेशन शुरू

अहमद का शव बरामद होने के साथ, जम्मू एवं कश्मीर में इस बार भारी बर्फबारी के कारण मरने वालों की संख्या 14 तक पहुंच गई है.

जवाहर सुरंग के मृतकों के अलावा राजमार्ग के रामसू-रामबन सेक्टर में भूस्खलन से दो और लोगों की मौत हो गई. शनिवार सुबह, सोपोर कस्बे के बाहरी इलाके स्थित चिरिहर गांव में एक छत से भारी बर्फ फिसल कर नीचे गिर जाने से सात साल के बच्चे की मौत हो गई.

Share Now

\