अजमेर रेलवे स्टेशन से अपहरण की गई बच्ची को पुलिस ने सकुशल बरामद किया, आरोपी अहमदाबाद से गिरफ्तार
राजस्थान के अजमेर रेलवे स्टेशन से मासूम बच्ची के अपहरण के मामले में पुलिस को बड़ा कामयाबी मिली है. पुलिस ने बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया.
अजमेर, 11 सितंबर : राजस्थान के अजमेर रेलवे स्टेशन से मासूम बच्ची के अपहरण के मामले में पुलिस को बड़ा कामयाबी मिली है. पुलिस ने बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, अजमेर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 से मंगलवार रात चार साल की मासूम बच्ची का अपहरण हो गया था. जानकारी के अनुसार, बच्ची अपनी मां के साथ आबूरोड से अजमेर दरगाह जियारत के लिए आई थी. बच्ची के अपहरण की सूचना मिलने के बाद जीआरपी, आरपीएफ और जिला पुलिस हरकत में आ गई है.
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी. इसी बीच, जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि एक शख्स बच्ची को ले जा रहा है. इसके बाद पुलिस ने बच्ची की तलाश शुरू कर दी. यह भी पढ़ें : ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष ने एएसआई को खुदाई की अनुमति देने का अनुरोध किया
जीआरपी एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि थाने की टीम ने शहर के विभिन्न इलाकों में आरोपी की तलाश में दबिश दी थी. रेलवे स्टेशन पर लगे कैमरे को भी चेक कर संदिग्ध आरोपी के फुटेज प्राप्त किये गए. जिसके आधार पर पुलिस आरोपी युवक को तलाश रही थी. पुलिस ने आरोपी को देर रात पोरबंदर एक्सप्रेस ट्रेन के अहमदाबाद पहुंचे से पहले गिरफ्तार करने के साथ-साथ बच्ची को भी बरामद कर लिया.
जीआरपी पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि महिला जायरीन की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था. टीमें अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर बच्ची की तलाश कर रही थीं. अहमदाबाद से पहले एक स्टेशन पर अपहरण की गई बच्ची के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. शाम तक मासूम बच्ची और आरोपी को लेकर टीम वापस अजमेर आएगी.