सीबीआई भ्रष्टाचार मामला: PMO ने CBI चीफ और उप प्रमुख को किया तलब, डीएसपी देवेंद्र कुमार गिरफ्तार

केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने अपने विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के खिलाफ रिश्वत के आरोपों के संबंध में आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए इस मामले में एजेंसी के डीएसपी देवेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने अपने विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के खिलाफ रिश्वत के आरोपों के संबंध में आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए इस मामले में एजेंसी के डीएसपी देवेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है. इसके बाद प्रधानमंत्री कार्यालय से  इस पुरे मामले को लेकर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) प्रमुख और उप प्रमुख को समन जारी किया गया है. इससे पहले इसी मामले में रविवार को एजेंसी ने अपने स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी.

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने राकेश अस्थाना के साथ अपनी एसआईटी के डेप्युटी एसपी के अलावा कई के खिलाफ भ्रष्टाचार की धाराओं में केस दर्ज किया था. CBI ने अस्थाना पर दर्ज एफआईआर में मांस कारोबारी मोइन कुरैशी से तीन करोड़ रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. बता दें कि अस्थाना ही मोइन के खिलाफ जांच की कमान संभाल रहे थे. वहीं, अस्थाना ने उन पर लगे आरोपों को खारिज करते हुए सीधे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) प्रमुख पर उन्हें फंसाने का आरोप जड़ा है. यह भी पढ़े: राहुल गांधी ने सीबीआई के ‘आंतरिक युद्ध’ पर मोदी सरकार को घेरा

गौरतलब होकि स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना पर आरोप है कि मांस कारोबारी मोईन कुरैशी से जुड़े एक मामले में जिस एक आरोपी के विरुद्ध वह जांच कर रहे थे, उससे उन्होंने रिश्वत ली. 2 महीने पहले अस्थाना ने कैबिनेट सचिव से केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) डायरेक्टर आलोक वर्मा के खिलाफ यही शिकायत की थी.

सीबीआई ने हैदराबाद के एक बिजनसमैन सतीश बाबू सना की शिकायत के आधार पर स्पेशल डायरेक्टर अस्थाना के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. मांस कारोबारी मोईन कुरेशी की कथित संलिप्तता से जुड़े 2017 के एक मामले में जांच का सामना कर रहे साना ने आरोप लगाया कि अस्थाना ने उसे क्लीनचिट दिलाने में कथित रुप से मदद की. वहीं इस पुरे मामले पर जांच एजेंसी चुप्पी साधी हुई है.

Share Now

\