Corona Vaccine: कोरोना वैक्सीन को लेकर पीएम  मोदी 11 जनवरी को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बैठक, कोविड-19 टीकाकरण पर होगी चर्चा
पीएम मोदी (Photo Credits: ANI)

मुंबई: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के टीके के लिए कोविशिल्ड' और भारत बायोटेक के वैक्सीन को डीसीजीआई द्वारा हरी झंडी मिलने के बाद जल्द ही लोगों को टीका दी जायगी. इस बीच कोरोना वैक्सीन को लेकर 11 जनवरी सोमवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों की एक बैठक बुलाई गई. इस बैठक में पीएम मोदी (PM Modi) सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे. बैठक में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना वायरस टीकाकरण के तैयारियों को लेकर चर्चा होगी. सरकार की तरफ से यह बैठक सोमवार शाम 4:00 बुलाई गई हैं.

कोरोना का टीका लगाने को लेकर इसके पहले देश के सभी राज्यों में कोरोना वैक्सीन का ड्राइ रन किया गया. वहीं कोरोना वैक्सीन के टीकाकारण को लेकर शुक्रवार को दूसरी बार ड्राइ रन हुआ. दूसरी के ड्राइ रन के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन (Union Minister Health Dr. Harsh Vardhan) ने एक बार फिर से यह बात कहा कि सबसे पहले चरण में हेल्थ वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन दिए जाएंगे. इसके बाद आम लोगों को कोरोना वायरस का टीका दिया जाएगा. यह भी पढ़े: Corona Vaccine: बैजल ने दिल्ली सरकार की एजेंसियों को कोविड टीकाकरण अभियान में सहयोग करने का निर्देश दिया

बता दें कि देश में दो कंपनियां 'कोविशिल्ड' और भारत बायोटेक के वैक्सीन को मंजूरी मिली हैं. दोनों कंपनियों के वैक्सीन का पिछले हफ्ते ड्राइ रन हुआ. इससके बाद डीसीजीआई  ने इस वैक्सीन को टीकाकरण के लिए मंजूरी दी. जो डीसीजीआई से मंजूरी मिलने के बाद लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका दिया जाएगा. लेकिन सरकार और स्वास्थ्य से जुड़े डॉक्टरों का कहना है कि वैक्सीन आने के बाद भी लोगों को कोरोना महामारी को लेकर अभी भी ऐहतियत बरतने की जरूरत हैं.