प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवंगत अरुण जेटली के घर जाकर दी श्रद्धांजलि, परिवार से की मुलाकात
पीएम मोदी ने यहां अरुण जेटली की पत्नी, बेटी और बेटे से मुलाकात की और सांत्वना दिया. इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह भी उनके साथ मौजूद रहे. पीएम दिल्ली की कैलाश कालोनी स्थित आवास पर पहुंचे और अरुण जेटली के परिवार से मुलाकात की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narenda Modi) तीन देशों के दौरे से लौटने के बाद मंगलवार को दिवंगत अरुण जेटली (Arun Jaitley) के घर पहुंचे. पीएम दिल्ली की कैलाश कालोनी स्थित आवास पर पहुंचे और अरुण जेटली के परिवार से मुलाकात की. पीएम मोदी ने यहां अरुण जेटली की पत्नी, बेटी और बेटे से मुलाकात की और सांत्वना दिया. इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह भी उनके साथ मौजूद रहे. बता दें कि अरुण जेटली के निधन के समय पीएम मोदी विदेश दौरे पर थे. उस समय पीएम मोदी ने बहरीन से जेटली के परिवार से बात की थी. जेटली के बेटे रोहन ने भी पीएम मोदी से कहा था वह दौरा छोड़कर न आएं क्योंकि वह देश का काम कर रहे हैं.
पीएम मोदी ने बहरीन में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए अरुण जेटली को श्रद्धांजलि दी थी. उन्होंने कहा था मैं भले ही यहां आप लोगों से बात कर रहा हूं और देश में जन्माष्टमी का उत्सव है, लेकिन मैं मन में गहरा शोक दबाए बैठा हूं.' पीएम मोदी ने बेहद भावुक लहजे में कहा था, 'जिस दोस्त के साथ सार्वजनिक जीवन और राजनीतिक यात्रा पर कदम से कदम मिलाकर चले.
यह भी पढ़ें- अरुण जेटली के अंतिम संस्कार की भीड़ का चोरों ने उठाया फायदा, बाबुल सुप्रियो समेत 11 लोगों के फोन चोरी
पीएम मोदी ने दिवंगत अरुण जेटली के परिवार से की मुलाकात-
हर पल एक-दूसरे के साथ जुड़े रहे और साथ मिलकर जूझे. सपनों को सजाने और सपनों को निभाने का सफर जिनके साथ किया, उस दोस्त अरुण जेटली ने आज अपनी देह छोड़ दी. मैं कल्पना नहीं कर सकता कि मैं यहां बैठा हूं और मेरा दोस्त अरुण चला गया.' अरुण जेटली का लंबी बीमारी के बाद 24 अगस्त को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया था.पीएम मोदी सोमवार देर रात को ही तीन देशों के दौरे से वापस दिल्ली लौटे हैं और सुबह वह अरुण जेटली के परिवार से मिलने पहुंचे. पीएम मोदी से पहले गृह मंत्री अमित शाह भी अरुण जेटली के घर पहुंचे और उन्होंने परिवार के लोगों से मुलाकात की.