पीएम मोदी को केरल दौरे पर मिली थी जान से मारने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीएम मोदी जब केरल के गुरुवायुर मंदिर में पूजा करने गए थे, उससे पहले उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी. ये धमकी 500 रुपए के नोट पर लिखकर दी गई है.

पीएम मोदी को केरल दौरे पर मिली थी जान से मारने की धमकी (Photo Credits- Twitter)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इसी महीने केरल दौरे पर गए थे. पीएम मोदी का केरल दौरा पूरी तरह सफल रहा लेकिन इस दौरे को लेकर अब एक चौकानें वाली खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीएम मोदी जब केरल के गुरुवायुर मंदिर में पूजा करने गए थे, उससे पहले उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी. ये धमकी 500 रुपए के नोट पर लिखकर दी गई है.

त्रिशूर के गुरुवायूर मंदिर देवासओम ऑफिस को एक लिफाफा मिला. इस लिफाफे में एक पांच सौ रुपये का नोट था. नोट पर धमकी लिखी थी. पीएम मोदी को मारने की धमकी मलयालम भाषा में लिखी हुई थी. इस नोट पर अंग्रेजी में भी लिखा हुआ था. 'पीएम मोदी को मार दिया जायेगा, उनका गला काट दिया जाएगा.'

यह भी पढ़ें- पूरे विश्व में छाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू, बने दुनिया के सबसे ताकतवर शख्स- पुतिन और ट्रंप को पछाड़ा

इस खुलासे के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है और पीएम मोदी की सुरक्षा की समीक्षा की जा करही है.बता दें कि पीएम मोदी मालदीव और श्रीलंका के दौरे पर जाने के पहले केरल के गुरुवायुर मंदिरमंदिर में गए थे.

यह कोई पहला मौका नहीं है जब पीएम को जान से मारने कि धमकी मिली है. ऐसी धमकियां उन्हें कई बार मिल चुकी है. इसके पहले दोबारा प्रधानमंत्री पद कि शपथ लेने के एक दिन पहले पीएम को धमकी दी गई थी.

Share Now

\