लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शनिवार को उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के दौरे पर थे. जहां पर उन्होंने कई योजनाओं का उद्घाटन किया. इस खास मौके पर उन्होंने पाकिस्तान और विपक्ष पर जम कर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सितंबर 2016 में सर्जिकल स्ट्राइक और इस साल फरवरी में एयर स्ट्राइक (Surgical strike) के बाद पाकिस्तान (Pakistan) को समझ में आ गया कि ये पुराना वाला भारत नहीं है. इसीलिए तो सुबह पांच बजे ही खुद ट्विट करके चिलाने लगा कि उसके सरजमी पर भारत ने हमला किया.
पीएम मोदी अपने भाषण के दौरान विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि मुंबई आतंकी हमला, या देश के दूसरे अन्य आतंकी हमले यूपीए सरकार ने आतंकवाद से निपटने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया. पिछली सरकारों ने नीति बदलने की बजाय सिर्फ गृहमंत्री बदले. यह भी पढ़े: पीएम नरेंद्र मोदी का विपक्ष पर हमला, बोले- कुछ महामिलावटी नेता बन गए हैं पाकिस्तान के ‘पोस्टर बॉय’
PM Narendra Modi in Greater Noida: Links of attacks and blasts earlier also were connected to Pakistan, but what did the earlier Govt do? They just changed the Home Minister. Now you tell me, in such situations should the home minister be changed or the policy? pic.twitter.com/L5mjF5JW1G
— ANI UP (@ANINewsUP) March 9, 2019
बता दें कि पीएम मोदी शनिवार ग्रेटर नोएडा पहुंचकर दीनदयाल उपाध्याय पुरातत्व संस्थान का उद्घाटन किया. संस्थान परिसर में पं. दीनदयाल की मूर्ति का भी अनावरण किया. उनn-in-greater-noida-158274.html&link=https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Findia%2Fpm-narendra-modi-attacks-pakistan-in-greater-noida-158274.html&language=hi&handle=LatestLY&utm_source=Koo&utm_campaign=Social', 650, 420);" title="Share on Koo">