दिवाली के दिन देवभूमि उत्तराखंड के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, बाबा केदारनाथ के करेंगे दर्शन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केदार धाम (Photo Credits: Getty/PTI)

नई दिल्ली: एक ओर जहां पूरा देश दिवाली के जश्न की तैयारियों में जुटा हुआ है तो वहीं देवभूमि उत्तराखंड दिवाली के साथ-साथ पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर तैयारियों में जुटा हुआ है. खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिवाली के दिन केदारनाथ के दौरे पर जाएंगे और उनके दौरे को लेकर तैयारियां भी लगभग पूरी हो चुकी हैं. बता दें कि पिछले साल की तरह इस बार भी उत्तराखंड दौरे के दौरान बाबा केदारनाथ के दर्शन करेंगे. हालांकि इससे पहले बताया जा रहा था कि वे नौ नवंबर को केदार धाम के दर्शन करेंगे.

सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री कार्यालय ने अब 7 नवंबर को पीएम के केदारनाथ जाने का संकेत दिया है. हालांकि अंतिम कार्यक्रम जारी होने के बाद ही यह स्थिति साफ हो पाएगी.

उधर, दौरे को लेकर मुख्य सचिव और वरिष्ठ अधिकारी दो दिन पहले ही केदारनाथ धाम का दौरा कर तैयारियों का जायजा ले चुके हैं. बताया जा रहा है कि पीएमओ से अभी तक अंतिम कार्यक्रम नहीं आया है, लेकिन सरकार ने अपने स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली हैं. यह भी पढ़ें: Diwali Gift: देश के छोटे उद्यमियों को पीएम मोदी ने दी दिवाली की सौगात, कहा- 59 मिनट में मिलेगा 1 करोड़ तक का लोन

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ में हुए निर्माण कार्यों को देखने के लिए आ रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि केदारनाथ में तीर्थ यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर महत्वपूर्ण निर्माण कार्य पूरे हो गए हैं.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ में हुए निर्माण कार्यों को देखने की इच्छा जाहिर की थी और यहां के निर्माण कार्यों का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री केदारनाथ आ रहे हैं. उन्हाेंने बताया कि घाटाें के निर्माण का कार्य पूरा हो गया है.