PM Narendra Modi Malda Visit: मालदा में पीएम मोदी देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी, 'परिवर्तन संकल्प' रैली से फूंकेंगे चुनावी बिगुल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के मालदा दौरे पर हैं. इस दौरान वे देश की पहली 'वंदे भारत स्लीपर' ट्रेन का उद्घाटन करेंगे और ₹3,250 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की सौगात देंगे. साथ ही, एक विशाल राजनीतिक रैली को संबोधित कर आगामी विधानसभा चुनावों के लिए हुंकार भरेंगे.
PM Narendra Modi Malda Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज, 17 जनवरी को पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मालदा (Malda) जिले में एक ऐतिहासिक दौरे पर हैं. इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी (PM Modi) न केवल देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन (हावड़ा-गुवाहाटी) (Vande Bharat Sleeper Train) को हरी झंडी दिखाकर रेल सेवा के नए युग की शुरुआत करेंगे, बल्कि मालदा में एक विशाल 'परिवर्तन संकल्प' रैली (Parivartan Sankalp Rally) को संबोधित कर राज्य की राजनीतिक फिजा को भी गर्माएंगे.
पीएम मोदी ने इस दौरे से पहले सोशल मीडिया पर बांग्ला भाषा में संदेश साझा करते हुए राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर तीखा हमला बोला और बंगाल की जनता के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. यह भी पढ़ें: PM Modi Assam Visit: असम में 'बागुरुम्बा' का महाकुंभ! पीएम मोदी 10,000 कलाकारों के साथ देखेंगे ऐतिहासिक नृत्य; काजीरंगा कॉरिडोर का करेंगे भूमि पूजन
देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का शुभारंभ
प्रधानमंत्री आज दोपहर करीब 12:45 बजे मालदा टाउन रेलवे स्टेशन से भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस को रवाना करेंगे.
- रूट और समय: यह ट्रेन हावड़ा और गुवाहाटी (कामाख्या) के बीच चलेगी और करीब 14 घंटे में 968 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.
- सुविधाएं: पूरी तरह वातानुकूलित इस ट्रेन में 16 कोच होंगे (11 एसी 3-टियर, 4 एसी 2-टियर और 1 फर्स्ट क्लास). यह ट्रेन विमान जैसी सुख-सुविधाओं के साथ रात भर के सफर को आरामदायक और तेज बनाएगी.
- अमृत भारत ट्रेनें: इसके साथ ही पीएम मोदी 4 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे.
मालदा को ₹3,250 करोड़ की सौगात
रेलवे स्टेशन पर उद्घाटन के बाद, पीएम मोदी एक सार्वजनिक समारोह में ₹3,250 करोड़ से अधिक की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे.
- प्रमुख प्रोजेक्ट्स: इसमें बालुरघाट-हिली नई रेल लाइन, न्यू जलपाईगुड़ी में अत्याधुनिक फ्रेट मेंटेनेंस सेंटर और सिलीगुड़ी लोको शेड का अपग्रेडेशन शामिल है.
- सड़क संपर्क: उत्तर बंगाल में सड़क संपर्क सुधारने के लिए नेशनल हाईवे-31D के धुपगुड़ी-फालाकाटा खंड के चार-लेन चौड़ीकरण का शिलान्यास भी किया जाएगा.
'परिवर्तन संकल्प' रैली: चुनावी हुंकार
प्रशासनिक कार्यक्रमों के बाद पीएम मोदी बीजेपी की 'परिवर्तन संकल्प' रैली को संबोधित करेंगे. पश्चिम बंगाल में इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर इस रैली को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया संदेश में कहा है कि बंगाल की जनता टीएमसी के कुशासन से ऊब चुकी है और विकासोन्मुख बीजेपी सरकार चाहती है.
अल्पसंख्यक बहुल मालदा जिले में पीएम मोदी का यह दौरा न केवल प्रशासनिक दृष्टि से बल्कि चुनावी गणित के लिहाज से भी भाजपा के 'मिशन बंगाल' को मजबूती देने वाला माना जा रहा है. यह भी पढ़ें: Maharashtra Municipal Corporation Election Results 2026: ‘धन्यवाद महाराष्ट्र!’ पीएम मोदी ने नगर निकाय चुनावों में NDA के शानदार प्रदर्शन की तारीफ की
कल का कार्यक्रम: सिंगुर में पीएम
मालदा के बाद, रविवार को प्रधानमंत्री हुगली जिले के सिंगुर जाएंगे. सिंगुर वही ऐतिहासिक स्थल है जहां कभी टाटा नैनो परियोजना भूमि अधिग्रहण विवाद के कारण रुक गई थी. वहां भी पीएम मोदी लगभग ₹830 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे.