PM Modi to Visit US: 21 से 23 सितंबर तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, QUAD में शिरकत के अलावा इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 से 23 सितंबर के बीच अमेरिका की यात्रा पर होंगे. इस दौरे का मुख्य उद्देश्य क्वाड समिट में हिस्सा लेना और संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के ‘Summit of the Future’ में भाषण देना है.

Joe Biden and PM Modi | ANI

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 से 23 सितंबर के बीच अमेरिका की यात्रा पर होंगे. इस दौरे का मुख्य उद्देश्य क्वाड समिट में हिस्सा लेना और संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के ‘Summit of the Future’ में भाषण देना है. विदेश मंत्रालय (MEA) ने प्रधानमंत्री के इस दौरे की पूरी जानकारी साझा की है. प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिकी यात्रा का सबसे बड़ा आकर्षण क्वाड नेताओं का सम्मेलन होगा, जो 21 सितंबर को डेलावेयर के विलमिंगटन में आयोजित किया जाएगा. इस सम्मेलन की मेजबानी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन उनके होमटाउन में करेंगे.

यह खास इसलिए है क्योंकि बाइडेन ने अपने दूसरे कार्यकाल के लिए चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है, और जब भारत अगले साल क्वाड समिट की मेजबानी करेगा, तब अमेरिका के पास नया राष्ट्रपति होगा.

राष्ट्रपति बाइडेन के प्रवक्ता करिन जीन-पियरे के अनुसार, यह पहली बार होगा जब बाइडेन विलमिंगटन में विदेशी नेताओं की मेजबानी करेंगे, जो क्वाड नेताओं के साथ उनके व्यक्तिगत संबंधों और इस समूह की महत्वता को दर्शाता है.

इस सम्मेलन में जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज भी शामिल होंगे. विदेश मंत्रालय के अनुसार, क्वाड के नेताओं की यह बैठक पिछले साल की प्रगति की समीक्षा करेगी और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के देशों की विकासात्मक आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए आगामी वर्ष की कार्य योजना तैयार करेगी.

'Modi & US Progress Together' इवेंट, न्यूयॉर्क (22 सितंबर)

22 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी न्यूयॉर्क के नासाउ वेटरंस मेमोरियल कोलिज़ीयम में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम का नाम 'Modi & US Progress Together' रखा गया है. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, इस इवेंट के लिए 24,000 से अधिक भारतीय प्रवासियों ने पंजीकरण कराया है.

इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी कंपनियों के प्रमुखों के साथ मुलाकात करेंगे, जिससे कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), क्वांटम कंप्यूटिंग, सेमीकंडक्टर्स और बायोटेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में भारत और अमेरिका के बीच सहयोग को और मजबूती मिलेगी.

मोदी इस दौरान कुछ महत्वपूर्ण विचारकों और भारत-अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों में सक्रिय अन्य हितधारकों के साथ भी बातचीत करेंगे.

संयुक्त राष्ट्र महासभा का 'Summit of the Future' (23 सितंबर)

23 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के ‘Summit of the Future’ में हिस्सा लेंगे. इस साल के सम्मेलन का विषय ‘Multilateral Solutions for a Better Tomorrow’ है.

इस सम्मेलन में दुनिया भर के कई शीर्ष नेता शामिल होंगे, जो वैश्विक समस्याओं के बहुपक्षीय समाधान पर चर्चा करेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी सम्मेलन के इतर कई विश्व नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे, जिसमें आपसी हितों पर चर्चा होगी.

Share Now

\