Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी वाराणसी सीट से 14 मई को करेंगे नामांकन, रोड शो को लेकर तैयारियां जोरों में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान गंगा आरती में शामिल होने के बाद उन्होंने घाट पर आयोजित ड्रोन शो का भी अवलोकन किया.

PM Modi Roadshow - ANI

Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान गंगा आरती में शामिल होने के बाद उन्होंने घाट पर आयोजित ड्रोन शो का भी अवलोकन किया. वाराणसी लोकसभा सीट पर  एक जून को अंतिम चरण में चुनाव होगा. जिसके परिणाम 4 जून को घोषित होंगे.

वाराणसी में पीएम मोदी के रोड शो को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम के साथ ही रोड शो के भव्य स्वागत की तैयारी है. गृह मंत्री अमित शाह और सीएम योगी रोड शो की तैयारियों को लेकर बैठक करेंगे. पीएम मोदी के ठहरने और नामांकन में रहने वाले प्रस्तावकों के नामों पर चर्चा होगी. यह भी पढ़े: Lok Sabha Elections 2024: ‘ये मेरी जिंदगी का पहला ऐसा चुनाव है, जब मैं बिना मां के पैर छुए जाऊंगा’, अपनी मां को यादकर भावुक हुए प्रधानमंत्री मोदी (Watch Video)

पीएम मोदी ने 2014 में पहली बार वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ा था. इसे पहले 2009 में हुए चुनाव में डॉ मुरली मनोहर जोशी यहां से सांसद थे. इसके बाद 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी ने वाराणसी सीट से भव्य जीत हासिल की थी. उन्हें 674664 वोट मिले थे. वहीं प्रधानमंत्री तीसरी बार इस सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ने जा रहे हैं.

Share Now

\