एशियन गेम्स में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों से मिले PM मोदी, खूब सराहा

एशियन खेलों में विजय पताका फहराने वाले खिलाडियों को केंद्र सरकार ने मंगलवार को सम्मानित किया है. इस दौरान सभी मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की. भारत ने एशियाई खेलों में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 69 मेडल अपने नाम किए.

PM मोदी और एशियन गेम्स में मेडल जीतने वाले खिलाड़ी (Photo Credits: PIB)

नई दिल्ली: एशियन खेलों में विजय पताका फहराने वाले खिलाडियों को केंद्र सरकार ने मंगलवार को सम्मानित किया है. इस दौरान सभी मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की. भारत ने एशियाई खेलों में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 69 मेडल अपने नाम किए.

पीएम मोदी ने पदक विजेताओं को बधाई दी और उन्हें एशियाई खेलों में शानदार प्रदर्शन के लिए खूब सराहा. उन्होंने पदक विजेताओं से कहा कि उनकी जीत ने भारत के कद और अभिमान को और ऊपर उठा दिया है.

खिलाड़ियों से बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने उन्हें प्रदर्शन में सुधार के लिए प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल करने का आग्रह किया. इसके अलावा उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रतिभा छुपी हुई है जिसे हमें बाहर निकालकर पोषित करना जारी रखना चाहिए.

केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय की ओर से आयोजित इस कायक्रम में तमाम केंद्रीय मंत्रियों ने पदकवीरों को सम्मानित करने के अलावा चेक भी दिया गया. गोल्ड मेडल हासिल करने वालों को 40 लाख, सिल्वर मेडल वालों को 20 लाख और ब्रोंज मेडल विजेताओं को 10 लाख की राशि दी गई.

खिलाड़ियों के इस सम्मान समारोह में भारत के लिए पदक जीतने वाले हॉकी, बॉक्सिंग, एथलैटिक्स, बैडमिंटन समेत तमाम पदकवीरों का इस अभिनंदन समारोह में सम्मान किया गया. भारत ने उन खेलों में भी पदक जीते जिनमें पदक जीतना अब तक सपने सरीखा सा था फिर वो चाहे रोइंग हो या ब्रिज गेम या स्क्वॉश. यही नहीं कुराश जैसे खेल में भारतीय खिलाड़ियों ने पदक जीतकर ओलिंपिक के लिए भारत की पदक जीतने की उम्मीदों को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया.

Share Now

\