देश भर में दशहरे की धूम, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर देश की जनता को बधाई दी. पीएम मोदी ने लिखा कि,''विजयादशमी के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई
नई दिल्ली: नवरात्रि के बाद देशभर में विजयादशमी का त्योहर हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इसे बुराई पर अच्छाई की जीत का त्योहार भी कहा जाता है. हिंदु पंचांग के अनुसार, आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है. दशहरा पर्व समस्त पापों काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार, हिंसा आदि के त्याग की प्रेरणा प्रदान करता है.
वहीं इस त्योहार को दिन पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर देश की जनता को बधाई दी. पीएम मोदी ने लिखा कि,''विजयादशमी के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई" बता दें कि भारत के कई हिस्सों में 18 तारीख को तो वहीं उत्तर भारत में आज दशहरा का त्योहार बनाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:- दशहरा 2018: इन प्यार भरे संदेशों से अपनों को बुराई पर अच्छाई की जीत के पर्व की दें बधाई
पौराणिक महत्व
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान श्रीराम ने लंका नरेश रावण से युद्ध किया था और युद्ध के 10वें दिन रावण का वध करके विजय हासिल की थी. इसी की खुशी में यह त्योहार मनाया जाता है.