रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं. उन्होंने छत्तीसगढ़ को विभिन्न परियोजनाओं के लिए 22 हजार करोड़ रुपये की सौगात दी है. उन्होंने भिलाई में सभा को संबोधित करते हुए कहा ''मैं मानता हूं किसी तरह की हिंसा का, हर तरह की साजिश का, एक ही जवाब है विकास. इसी विकास से विकसित हुआ विश्वास हर तरह की हिंसा को खत्म कर देता है.''
पीएम मोदी ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भिलाई प्लांट सिर्फ स्टील नहीं, जिंदगी, समाज और देश भी बनाता है. भिलाई ने देश को भी संवारा है. छत्तीसगढ़ का समग्र विकास सुनिश्चित करने के लिए केंद्र कोई कसर नहीं छोड़ेगा. यह नया प्लांट अब 'न्यू इंडिया' बनाने में भी मदद करेगा. आगे चलकर भिलाई तकनीकी शिक्षा का तीर्थ बनेगा। भिलाई में 1100 करोड़ की लागत से आईआईटी का निर्माण कराया जायेगा.
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ के भिलाई में 22,000 करोड़ रुपये अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्धाटन किया. पीएम मोदी ने भिलाई इस्पात संयंत्र, जगदलपुर हवाई अड्डा, नया रायपुर कमांड सेंटर का उद्धाटन किया और आईआईटी भिलाई के विशाल भवन और भारत नेट परियोजना के द्वितीय चरण का शिलान्यास किया.
उन्होंने कहा “छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह के नेतृत्व में विकास की यात्रा चल रही है.” रायपुर और जगदरपुर के बीच विमान सेवा के प्रारंभ होने से माओवाद से प्रभावित जनजातीय बस्तर क्षेत्र अब विमान सेवा के नक्शे में शामिल हो गया है. रायपुर और जगदलपुर के बीच यह विमान सेवा केन्द्र की उड़े देश का आम नागरिक यानी उड़ान सम्पर्क योजना के तहत शुरू की गई है.
बाद में प्रधानमंत्री भिलाई इस्पात कारखाने भी गये और वहां आधुनिकीकृत और विस्तारित इस्पात कारखाने को राष्ट्र को समर्पित किया. देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के बाद भिलाई इस्पात संयंत्र का दौरा करने वाले मोदी दूसरे प्रधानमंत्री हैं.
ये सभी योजनाएं यहां रोजगार के नये अवसर बनाने वाली हैं. शिक्षा के नये अवसर पैदा करने वाली हैं. आवाजाही के आधुनिक साधन देने वाली हैं. और छत्तीसगढ़ के दूर-दराज के इलाकों को संचार की आधुनिक तकनीक से जोड़ने वाली हैं.