नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) मंगलवार (30 जून) को एक बार फिर देश से मुखातिब हुए. प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कोरोना के खिलाफ अब तक सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की चर्चा करते हुए देशवासियों से और अधिक सतर्कता बरतने की अपील की. पीएम मोदी ने कहा कि अनलॉक-1 के बाद से देश में लापरवाही बढ़ी है. साथ ही उन्होंने महामारी से देश के मौजूदा हालात की जानकारी दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा "लॉकडाउन के दौरान बहुत गंभीरता से नियमों का पालन किया गया था. अब अनलॉक में भी सरकारों को, स्थानीय निकाय की संस्थाओं को, देश के नागरिकों को, फिर से उसी तरह की सतर्कता दिखाने की जरूरत है." सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र, गरीबों को मुफ्त अनाज देने की मियाद तीन महीने और बढ़ाने का किया आग्रह
पीएम मोदी ने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा "त्योहारों का ये समय, जरूरतें भी बढ़ाता है, खर्चे भी बढ़ाता है. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana) का विस्तार अब दीवाली और छठ पूजा तक, यानि नवंबर महीने के आखिर तक कर दिया जाए." देश में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में मिले 18 हजार 522 नए मरीज, 418 की हुई मौत- रिकवरी रेट 59% के पार
यहां देखें पीएम मोदी का पूरा संबोधन-
उन्होंने आगे कहा "हम सारे एहतियात बरतते हुए आर्थिक गतिविधियों को और आगे बढ़ाएंगे. हम आत्मनिर्भर भारत के लिए दिन-रात एक करेंगे. हम सब ‘लोकल के लिए वोकल’ होंगे. इसी संकल्प के साथ हम 130 करोड़ देशवासियों को मिलजुल कर, संकल्प के साथ काम भी करना है, आगे भी बढ़ना है."
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन के एक दिन पहले ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अनलॉक 2.0 की गाइडलाइंस जारी की. इसके तहत सभी कंटेंटमेंट जोन में 31 जुलाई तक लॉकडाउन जारी रहेगा. जबकि अन्य हिस्सों में गतिविधियां जारी रहेंगी. लेकिन गाइडलाइंस में मेट्रो सेवा, स्कूल-कॉलेज को 31 जुलाई तक बंद रखने का आदेश दिया गया है.