जल्दी करें! ऐसे आपकों पेट्रोल और डीजल पर मिल सकती है 40 रुपये की छूट

पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार बढोत्तरी जारी है. जिसका प्रभाव आम से लेकर खास सभी पर पड़ रहा है. इस वजह से लोगों की रोजमर्रा की कई चीजें मंहगी हो गई है. इस बीच आपके लिए एक गुड न्यूज है.

जल्दी करें! ऐसे आपकों पेट्रोल और डीजल पर मिल सकती है 40 रुपये की छूट
पेट्रोल और डीजल के दाम फिर नए रिकॉर्ड पर (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार बढोत्तरी जारी है. जिसका प्रभाव आम से लेकर खास सभी पर पड़ रहा है. इस वजह से लोगों की रोजमर्रा की कई चीजें मंहगी हो गई है. इस बीच आपके लिए एक गुड न्यूज है. अब पेट्रोल और डीजल भराने पर 40 रुपये की छूट पाने का ऑफर आया है. यह ऑफर आपको एक मोबाइल एप से पैसे भरने पर मिलेगा.

दरअसल भारत की तेजी से बढ़ती डिजिटल भुगतान कंपनी 'फोनपे' ने यह ऑफर दिया है. इस ऑफर का लाभ सितंबर में पेट्रोल और डीजल भराने पर कैशबैक के तौर पर मिलगा. इसके लिए करना बस ये होगा कि पेट्रोल और डीजल इंडियन ऑयल से भराना पड़ेगा और इसका पेमेंट फोनपे के जरिए ही करना होगा. अगर आप पेट्रोल और डीजल खरीदने के बाद फोन पे से भुगतान करेंगे, तो आपको 40 रुपये का कैशबैक मिलेगा.

फोनपे की तरफ से यह ऑफर हर ग्राहक को 10 बार पेट्रोल और डीजल भरवाने पर मिलेगा, यानी अगर ग्राहक फोनपे से 10 बार भुगतान करते है तो इस पर ग्राहक को कैशबैक मिलेगा. लेकिन यह ऑफर सिर्फ 30 सितंबर 2018 तक उपलब्ध है और ग्राहक इस एक बार में सिर्फ एक ही दिन कैशबैक का फायदा उठा सकते है. पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी, शुक्रवार को इतने बढ़े दाम

फोन पे देश की भुगतान प्लेटफॉर्म के क्षेत्र में सबसे तेजी से बढ़ने वाली कंपनी है. फोन पे फिलहाल 60 हजार से अधिक ऑनलाइन और ऑफलाइन मर्चेंट के साथ साझेदारी में है जिसमें मेकमाईट्रिप, पीवीआर, क्लीयर ट्रीप, कैफे कॉफी डे, अपोलो फार्मेसी, केएफसी, फूड वर्ल्ड प्रमुख है.

यह भी पढ़े- राजस्थान और आंध्र प्रदेश के बाद अब इस राज्य में भी पेट्रोल के दाम में हुई कटौती, इतना सस्ता हुआ

गौरतलब हो कि शुक्रवार को एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई. पेट्रोल की कीमतों में 28 पैसे और डीजल की कीमोतों में 22 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 81.28 रु/ली और डीजल 73.30 रु/ली पर पहुंच गया. वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 88.67 रु/ली और डीजल 77.82 रु/ली पर पहुंच गया.


संबंधित खबरें

WB Shocking News: पश्चिम बंगाल में रात में सोते समय पत्नी की नाक' को दांत से काटकर खा गया पति! वजह जानकर रह जाएंगे दंग; VIDEO

Amritsar Liquor Case: अमृतसर में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत, कई की हालत गंभीर; जांच में जुटी पुलिस (Watch Video)

CBSE 10th, 12th Results 2025: किसी भी वक्त जारी हो सकता है सीबीएसई 10वीं-12वीं का रिजल्ट, @cbse.gov.in पर ऐसे देखें नतीजे; एक क्लिक में जानें लेटेस्ट अपडेट

Hardoi Boat Tragedy: हरदोई के रामगंगा नदी में 7 लोग डूबे, चार को बचाया गया

\