सोना खरीदने के लिए सबसे बड़ा डिजिटल प्लेटफॉर्म बनकर उभरा PhonePe
भारत के प्रमुख डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म- फोनपे(Phone pay ने सोमवार को कहा कि यह 35 फीसदी मार्केट शेयर के साथ ही सोना(Gold) खरीदने के लिए भारत में सबसे बड़ा डिजिटल प्लेटफॉर्म बनकर उभरा है.
मुम्बई, 24 नवम्बर : भारत के प्रमुख डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म- फोनपे(Phone pay ने सोमवार को कहा कि यह 35 फीसदी मार्केट शेयर के साथ ही सोना(Gold) खरीदने के लिए भारत में सबसे बड़ा डिजिटल प्लेटफॉर्म बनकर उभरा है. कंपनी ने यह भी कहा है कि इस साल त्यौहार के मौसम में (दशहरे से लेकर दीवाली तक के 21 दिन) उसकी सोने की बिक्री में छह गुना वृद्धि देखी गई है.
फोनपे ने दिसंबर 2017 में सोना श्रेणी शुरू की, और पिछले 3 वर्षों में इसने सेफगोल्ड और एमएमटीसी-पीएएमपी(MMTC-PAMP) के साथ साझेदारी की है ताकि देश भर के यूजर्स को ऑनलाइन(Online) सोना खरीदने मिल सके.
यह भी पढ़ें : सेंसेक्स 195 अंक चढ़कर, निफ्टी लाभ में 12,900 अंक के ऊपर बंद
फोनपे पर खरीदा गया सोना 24 कैरेट का असली सोना है जिसे ग्राहक के बजट के अनुसार कभी भी खरीदा जा सकता है और जिसकी कीमत 1 रुपए से शुरू होती है. ग्राहक सोने की डिलीवरी(Delivery) का विकल्प भी चुन सकते हैं और सिक्कों या बार के रूप में अपने घर तक डिलीवरी प्राप्त कर सकते हैं, जिसकी शुरूआत आधे ग्राम जितने कम मात्रा से होगी.
पूरे भारत के 18,500 से अधिक पिनकोड(Pin Code) से ग्राहक फोनपे पर सोना खरीद चुके हैं जिनमें से अब तक छोटे कस्बों और शहरों के 60 फीसदी से अधिक ग्राहक शामिल हैं.
यह भी पढ़ें : शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 250 अंक से अधिक उछला, निफ्टी 12,850 के पार
फोनपे म्यूचुअल फंड्स एंड गोल्ड(Mutual funds and gold) के प्रमुख टेरेंस लुसिएन(Terence Lucian) ने कहा," फोनपे ने त्यौहार के मौसम के पहले इस महीने सोने की रिकॉर्ड बिक्री देखी. हमारे जैसे भुगतान प्लेटफार्म में बढ़ते विश्वास, पहुंच, सामथ्र्य और सुरक्षा में आसानी के कारण ग्राहक डिजिटल खरीदारी की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं. फोनपे के पास सोना खरीदने के लिए सबसे अच्छे डिजाइन(Design) किए गए प्लेटफॉर्म हैं और हम इसमें लगातार नई सुविधाएं ला रहे हैं. हमने हाल ही में अपने ग्राहकों को हर महीने सोना खरीदने में मदद करने के लिए एक रिमाइंडर सुविधा शुरू की है. हमने नियमित रूप से निवेश करके अपने बचत लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए ग्राहकों को प्रेरित करने के लिए एक माइलस्टोन सुविधा भी जोड़ी है."