पेट्रोल और डीजल लगातार चौथे दिन महंगा, जानें अपने शहर के दाम
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: Getty)

नई दिल्ली. देश में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. विवार को लगातार चौथे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा देखा गया. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 16 पैसे प्रति लीटर और डीजल के कीमतों में 34 पैसे प्रति लीटर की इजाफा हुआ है. वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमतें बढ़कर 86.25 रुपये प्रति लीटर और वहीं डीजल की कीमतें 75.12 रुपये प्रति लीटर हो गईं.

वहीं अगर बात करें शनिवार की तो राजधानी में पेट्रोल 78 रुपये 68 पैसे प्रति लीटर और डीजल 70 रुपये 42 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा था. वहीं बात करें देश की आर्थिक राजधानी मुंबई जहां पेट्रोल की कीमतें देश के अन्य शहरों के मुकाबले सबसे अधिक है. मुंबई में पेट्रोल आज 86 रुपये 09 पैसे प्रति लीटर और डीजल 74 रुपये 76 पैसे प्रति लीटर की दर से बिका.

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर हो रहा है. जिसके एक कारण वहीं क्रूड की कीमतों में इजाफा हो रहा है. इस वजह से पेट्रोल-डीजल की कीमत लगातार बढ़ती जा रही हैं. ऐसे में माना जा सकता है कि आने वाले दिनों मे पेट्रोल और डीजल के दाम में और इजाफा होगा.