नई दिल्ली. देश में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. विवार को लगातार चौथे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा देखा गया. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 16 पैसे प्रति लीटर और डीजल के कीमतों में 34 पैसे प्रति लीटर की इजाफा हुआ है. वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमतें बढ़कर 86.25 रुपये प्रति लीटर और वहीं डीजल की कीमतें 75.12 रुपये प्रति लीटर हो गईं.
वहीं अगर बात करें शनिवार की तो राजधानी में पेट्रोल 78 रुपये 68 पैसे प्रति लीटर और डीजल 70 रुपये 42 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा था. वहीं बात करें देश की आर्थिक राजधानी मुंबई जहां पेट्रोल की कीमतें देश के अन्य शहरों के मुकाबले सबसे अधिक है. मुंबई में पेट्रोल आज 86 रुपये 09 पैसे प्रति लीटर और डीजल 74 रुपये 76 पैसे प्रति लीटर की दर से बिका.
Price of petrol in Delhi at Rs 78.84/litre (increase by Rs 0.16/litre) and price of diesel at Rs 70.76/litre (increase by Rs 0.34/litre). Price of petrol in Mumbai at Rs 86.25/litre (increase by Rs 0.16/litre) and price of diesel at Rs 75.12/litre (increase by Rs 0.36/litre). pic.twitter.com/zl6HqrkHpU
— ANI (@ANI) September 2, 2018
गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर हो रहा है. जिसके एक कारण वहीं क्रूड की कीमतों में इजाफा हो रहा है. इस वजह से पेट्रोल-डीजल की कीमत लगातार बढ़ती जा रही हैं. ऐसे में माना जा सकता है कि आने वाले दिनों मे पेट्रोल और डीजल के दाम में और इजाफा होगा.