लगातार चौथे दिन बढ़ा पेट्रोल-डीजल का भाव, जानें आपके शहर कितने बढ़े दाम?
दिल्ली में ₹75 के पार पहुंचा पेट्रोल का दाम (Photo Credits: File Photo)

नई दिल्ली: कर्नाटक में चुनाव खत्म के बाद से तेल कंपनियों ने लगातार चौथे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा किया है. तेल कंपनियों ने आज फिर पेट्रोल के दाम में 22-23 पैसे और डीजल के दाम में 22-24 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की. गौरतलब है कि 24 अप्रैल के बाद से मतदान के दिन तक तेल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी.

इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 75.32 रुपये लीटर और डीजल 66.79 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. कोलकाता में 78.01 रुपये, मुंबई में 83.16 रुपये और चेन्नई में 78.16 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल मिल रहा है.

इंडियन ऑयल कॉर्परेशन (आईओसी) द्वारा परिवहन ईंधन के लिए परिवर्तनीय मूल्य निर्धारण प्रणाली पर लगी 19 दिनों की रोक को सोमवार को हटा लिया गया. तेल विपणन कंपनियों की मानें तो वह पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ाने की योजना पहले ही बना रही थीं क्योकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल लगातार महंगा हो रहा है. लेकिन कंपनियों को डर है कि यदि अचानक पेट्रोल व डीजल की कीमत बढ़ती हैं तो जनता में असंतोष की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.

दरअसल 17 जून 2017 से हर दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों की समीक्षा की जा रही है, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि करीब दो हफ्ते से इनकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

दुनियाभर में कच्चे तेल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं और अब हाल यह है की अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत चार साल के उच्च स्तर पर पहुंच चुका हैं. इससे पहले कच्चा तेल 2014 में इतना महंगा हुआ था.