कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर हुई बढोतरी, 56 महीने में हुआ सबसे महंगा
कई दिनों के ब्रेक के बाद आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में एक बार फिर उछाल आया है. पिछले करीब बीस दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कर्नाटक चुनाव को देखते हुए कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी. तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में 17 पैसे जबकि डीजल के मूल्य में 21 पैसे की बढ़ोतरी की है.
नई दिल्ली: कई दिनों के ब्रेक के बाद आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में एक बार फिर उछाल आया है. पिछले करीब बीस दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कर्नाटक चुनाव को देखते हुए कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी. तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में 17 पैसे जबकि डीजल के मूल्य में 21 पैसे की बढ़ोतरी की है.
जानकारी के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 74.80 रुपये हो गई है. वहीं, डीजल पहली बार 66 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. मुंबई में पेट्रोल का दाम 82.65 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है. कोलकाता में 77.50 रुपये और चेन्नई में 77.61 रुपये प्रति लीटर चुकाने पड़ रहे हैं.
गौरतलब है कि 24 अप्रैल के बाद से ही तेल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई था. तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) की मानें तो वह पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ाने की योजना पहले ही बना रही थीं. लेकिन कंपनियों को डर है कि यदि अचानक पेट्रोल व डीजल की कीमत बढ़ती हैं तो जनता में असंतोष की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें 2014 के ऊंचे स्तर पर पहुंच गई हैं. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में पिछले दिनों रही अस्थिरता अभी बनी रहेगी क्योंकि ईरान के साथ परमाणु समझौते से अमेरिका के अलग हो जाने के बाद भूराजनीतिक तनाव और गहराने की संभावना है, जिसका असर तेल के दाम पर पढ़ेगा. आकलन है कि ब्रेंट क्रूड का भाव अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अगले दो महीने 70-80 डॉलर प्रति बैरल के बीच बना रहेगा.
दरअसल 17 जून 2017 से हर दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों की समीक्षा की जा रही है, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि करीब दो हफ्ते से इनकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.