13वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार गिरावट दर्ज, जानें क्या हैं आपके शहर में दाम

पेट्रोल और डीजल के दाम में मंगलवार को लगातार 13वें दिन गिरावट दर्ज की गई मगर आगे अब ज्यादा गिरावट की उम्मीद कम है....कच्चे तेल के जनवरी डिलीवरी वायदा अनुबंध में 37 रुपये यानी 0.99 फीसदी की तेजी के साथ 3,793 रुपये प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था......

पेट्रोल-डीजल के दामों में गिरावट जारी (Photo Credits: PTI)

मुंबई: पेट्रोल(Petrol) और डीजल(Diesel) के दाम में मंगलवार को लगातार 13वें दिन गिरावट दर्ज की गई मगर आगे अब ज्यादा गिरावट की उम्मीद कम है क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार(International Market) में कच्चे तेल(Crude Oil) में लगातार दूसरे दिन तेजी जारी रही. ब्रेंट क्रूड का भाव पिछले सप्ताह के निचले स्तर से तकरीबन चार डॉलर(Dollar) प्रति बैरल बढ़ गया है. तेल विपणन कंपनियों ने मंगलवार को दिल्ली(Delhi), मुंबई(Mumbai) और कोलकाता(Kolkata) में पेट्रोल के दाम में 21 पैसे जबकि चेन्नई(Chennai) में 22 पैसे प्रति लीटर की कटौती की. दिल्ली और कोलकाता में डीजल के दाम में 27 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में 29 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई.

इंडियन ऑयल(Indian Oli) की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के भाव क्रमश: 71.72 रुपये, 73.75 रुपये, 77.29 रुपये और 74.41 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए. चारों महानगरों में डीजल की कीमतें क्रमश: 66.29 रुपये, 68.12 रुपये, 69.48 रुपये और 70.09 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गईं.

यह भी पढ़ें:  पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार 11वें दिन कटौती, जाने आज का रेट

घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज(Multi Commodity Exchange) यानी MCX पर दिसंबर डिलीवरी वायदा अनुबंध पूर्वाह्न् 10.58 बजे 399 रुपये यानी 1.05 फीसदी की तेजी के साथ 3,766 रुपये प्रति बैरल पर बना हुआ था. इससे पहले कारोबार के दौरान दिसंबर अनुबंध में 3,783 रुपये प्रति बैरल का ऊपरी स्तर रहा. कच्चे तेल के जनवरी डिलीवरी वायदा अनुबंध में 37 रुपये यानी 0.99 फीसदी की तेजी के साथ 3,793 रुपये प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था.

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकॉन्टिनेंटल एक्सचेंज(Intercontinental Exchange) यानी ICE पर ब्रेंट क्रूड के फरवरी वायदा अनुबंध में 0.76 फीसदी की तेजी के साथ 62.16 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था. वहीं, न्यूयार्क मर्के टाइल एक्सचेंज यानी नायमैक्स पर वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट यानी डब्ल्यूटीआई के जनवरी डिलीवरी अनुबंध में 0.76 फीसदी की तेजी 53.35 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था.

Share Now

\