नई दिल्ली: तेल कंपनियों ने आज फिर पेट्रोल की कीमतों में कटौती कर आम जनता को राहत दी है. आज पेट्रोल की कीमतों में 8 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल की कीमतें लगातार तीसरे दिन भी स्थिर रहीं और इसके दामों में कोई बदलाव नहीं आया है. बता दें की 17 जून 2017 से हर दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों की समीक्षा होती है जो कि दुनियाभर में कच्चे तेल के मौजूदा दाम पर निर्धारित होता है.
आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 76.35 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, डीजल की कीमत 67.85 रुपये प्रति लीटर है. इसी तरह दूसरे प्रमुख महानगरों कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल क्रमश: 70.40 रुपये, 72.24 रुपये और 71.62 रुपये प्रति लीटर बेचा गया। इनकी कीमतों में बदलाव नहीं हुआ.
अन्य शहरों में पेट्रोल का भाव-
लखनऊ- 77.18 रुपये प्रति लीटर
बैंगलुरू- 77.59 रुपये प्रति लीटर
जयपुर- 79.09 रुपये प्रति लीटर
भोपाल- 81.94 रुपये प्रति लीटर
पटना- 81.84 रुपये प्रति लीटर
जलंधर- 81.56 रुपये प्रति लीटर
हैदराबाद- 80.88 रुपये प्रति लीटर
श्रीनगर- 80.77 रुपये प्रति लीटर
त्रिवेंद्रम- 79.45 रुपये प्रति लीटर
गंगटोक- 79.40 रुपये प्रति लीटर
गौरतलब है कि 29 मई से लेकर अब तक पेट्रोल में 2.08 रुपये और डीजल में 1.46 रुपये की कटौती की जा चुकी है. जोकि पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान लोगों के लिए थोड़ी राहत की खबर है.
कर्नाटक चुनाव के दौरान पहली बार करीब दो हफ्ते से ईधन के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया. इसदौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत चार साल के उच्च स्तर पर पहुंच गई. जिसके बाद लगातार 16 दिन तक पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोत्तरी हुई.
वहीँ पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों ने केंद्र सरकार के नाक में भी दम कर दिया. तब से सरकार यह लगातार कह रही है कि वो पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से आम आदमी को राहत देने के लिए एक दीर्घकालिक समाधान तलाश रही है. इसके अलावा केन्द्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों से पेट्रोल और डीजल पर टैक्स को वाजिब दायरे में लाने और दाम बढ़ाकर ज्यादा फायदा उठाने से बचने के लिए कहा.