आज नहीं सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल, जानें आपके शहर का रेट

तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई कटौती नहीं की है. बता दें मंगलवार को पेट्रोल के दाम में 20 पैसे और डीजल के दाम में 7 पैसे की कमी की गई थी. बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 79.55 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल की कीमत 73.78 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, मुंबई में पेट्रोल 85.04 रुपये प्रति लीटर और डीलज 77.32 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.

पेट्रोल-डीजल (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई कटौती नहीं की है. बता दें मंगलवार को पेट्रोल के दाम में 20 पैसे और डीजल के दाम में 7 पैसे की कमी की गई थी. बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 79.55 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल की कीमत 73.78 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, मुंबई में पेट्रोल 85.04 रुपये प्रति लीटर और डीलज 77.32 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.

जानकारी के मुताबिक दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल बुधवार को क्रमश: 79.55 रुपये, 81.43 रुपये, 85.04 रुपये और 82.65 रुपये प्रति लीटर हो गया.

पेट्रोल का भाव मंगलवार को लगातार 13वें दिन गिरा. डीजल के दाम में भी लगातार छठे दिन कमी आई. दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल एक दिन पहले के मुकाबले 20 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ था, जबकि चेन्नई में पेट्रोल का भाव 21 पैसे प्रति लीटर घटा.

डीजल का दाम दिल्ली और कोलकाता में जहां सात पैसे प्रति लीटर फिसला. वहीं मुंबई और चेन्नई में डीजल के भाव में आठ पैसे प्रति लीटर की कमी आई.

उधर, कच्चे तेल की आपूर्ति बढ़ने के आसार से कीमतों पर दबाब बना हुआ है. पिछले कुछ दिनों से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें सीमित दायरे में देखी जा रही है. वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के भाव में नरमी बनी आने से भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी आई है.

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार आईसीई पर ब्रेंट क्रूड का जनवरी अनुबंध मंगलवार को 0.44 फीसदी फिसलकर 77.03 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था. इससे पहले शुरुआती काराबार में 76.73 डॉलर का निचला स्तर रहा.

जानकार बताते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य फिलहाल कच्चे तेल में नरमी का संकेत देता है, लेकिन यह नरमी अल्पावधि के लिए होगी, क्योंकि ईरान चार अक्टूबर से अमेरिकी प्रतिबंध लगने के बाद परिदृश्य में बदलाव आने की संभावना है. इसके अलावा, सर्दियों में अमेरिका में कच्चे तेल की खपत मांग बढ़ने और गिरावट पर चीन की खरीदारी बढ़ने की सूरत में दोबारा तेजी का रुख बन सकता है.

Share Now

\