छठे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों कटौती, जानें क्या है आपके शहर में दाम

आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 86 रुपये 81 पैसे और डीजल 78 रुपये 46 पैसे प्रति लीटर के दाम से लोगों को खरीदना होगा. बता दें कि मुंबई में भी पेट्रोल और डीजल की की कीमत में 10 पैसे और डीजल की कीमत में 8 पैसे कम हुए हैं

पेट्रोल-डीजल (Photo Credit: Facebook)

नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की कीमतों से परेशान आम जनता को अब थोड़ी राहत जरुर महसूस होने लगी है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार छठे दिन भी मामूली कटौती की गई. देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 10 पैसा और डीजल के दाम में 7 पैसे की कटौती की गई है. इस कटौती के बाद पेट्रोल 81 रुपये 34 पैसे और डीजल 74 रुपये 85 पैसे प्रति लीटर के दर से बेंचा जा रहा है.

वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 86 रुपये 81 पैसे और डीजल 78 रुपये 46 पैसे प्रति लीटर के दाम से लोगों को खरीदना होगा. बता दें कि मुंबई में भी पेट्रोल और डीजल की की कीमत में 10 पैसे और डीजल की कीमत में 8 पैसे कम हुए हैं.

वहीं अगर सोमवार के दिन पर नजर डालें तो दिल्ली में लगातार पांचवें दिन तेल की कीमतों में हुई कटौती से पेट्रोल इन पांच दिनों में 1.19 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है. वहीं, डीजल के दाम में 77 पैसे प्रति लीटर की कमी आई है. दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में रविवार को पेट्रोल क्रमश: 81.44 रुपये, 83.29 रुपये, 86.91 रुपये और 84.64 रुपये प्रति लीटर था. वहीं, डीजल की कीमतें चारों महानगरों में क्रमश: 74.92 रुपये, 76.77 रुपये, 78.54 रुपये और 79.22 रुपये प्रति लीटर थीं.

यह भी पढ़ें:- पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों का तोड़ निकालने के लिए तेल कंपनियों के सीईओ से मिले PM मोदी

गौरतलब है कि चार अक्टूबर को केंद्र सरकार की ओर से तेल के दाम में ढाई रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा करने के बाद पांच अक्टूबर को दिल्ली में पेट्रोल का भाव 81 रुपये 50 पैसे प्रति लीटर हो गया था लेकिन पिछले कुछ दिनों से लगातार तेल के भाव में हो रही कमी से सोमवार को पेट्रोल का भाव उससे भी कम 81 रुपये 44 पैसा प्रति लीटर हो गया है.

Share Now

\