नई दिल्ली: तेल की कीमतों में गिरावट का सिलसिला जारी है. गुरुवार की स्थिरता के बाद तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल में 21 पैसे और डीजल में 18 पैसे की कटौती की. इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 78.21 रूपये प्रति लीटर और डीजल 72.89 रूपये प्रति लीटर की कीमत पर पहुंच गया है. आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां आज एक लीटर पेट्रोल 83.72 रूपये प्रति लीटर और डीजल 76.38 रूपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी 18 अक्टूबर से देखी जा रही है.
18 अक्टूबर को एक राजधानी दिल्ली में लीटर पेट्रोल की कीमत 82.62 रूपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 75.58 रूपये प्रति लीटर थी. इसके बाद से तेल के कीमतों में गिरावट आई है या दाम स्थिर रहे हैं. हालांकि अब दिवाली के बाद तेल के दाम वापिस बढ़ सकते हैं. यह भी पढ़ें- काम की खबर: दिवाली बाद फिर आसमान छूएंगे पेट्रोल-डीजल के दाम?
Petrol and diesel prices in #Delhi are Rs 78.21 per litre (decrease by Rs 0.21) and Rs 72.89 per litre (decrease by Rs 0.18), respectively. Petrol and diesel prices in #Mumbai are Rs 83.72 per litre (decrease by Rs 0.20) and Rs 76.38 per litre (decrease by Rs 0.19), respectively. pic.twitter.com/EKBBGQiOxj
— ANI (@ANI) November 8, 2018
गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंध के बाद बुधवार को कच्चे तेल के दाम में एक फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. ईरान से तेल की आपूर्ति पर रोक लगने से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में तेजी आने की पूरी संभावना है. बता दें कि भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव से तय होती हैं क्योंकि भारत अपनी जरूरतों का करीब 80 फीसदी तेल आयात करता है.