आम आदमी पर पड़ी महंगाई की मार, आज फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान पर
शनिवार को देश की राजधानी में पेट्रोल 78 रुपये 68 पैसे प्रति लीटर और डीजल 70 रुपये 42 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. वहीं बात करें देश की आर्थिक राजधानी मुंबई जहां पेट्रोल की कीमतें देश के अन्य शहरों के मुकाबले सबसे अधिक है. मुंबई में पेट्रोल आज 86 रुपये 09 पैसे प्रति लीटर और डीजल 74 रुपये 76 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.
नई दिल्ली: मंहगाई के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ते हुए, पेट्रोल और डीजल की कीमत में इजाफा अभी भी जारी है. हर दिन आसमान छूती कीमतें लोगों की जेब और ढीली करती जा रही है. शनिवार को देश की राजधानी में पेट्रोल 78 रुपये 68 पैसे प्रति लीटर और डीजल 70 रुपये 42 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. वहीं बात करें देश की आर्थिक राजधानी मुंबई जहां पेट्रोल की कीमतें देश के अन्य शहरों के मुकाबले सबसे अधिक है. मुंबई में पेट्रोल आज 86 रुपये 09 पैसे प्रति लीटर और डीजल 74 रुपये 76 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.
पेट्रोल और डीजल कि बढती कीमतों के बीच घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1.49 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ा दी गई. सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर आज से दिल्ली में 499.51 रुपये प्रति सिलेंडर मिल रहा है. बता दें कि रसोई गैस के दाम में ये बढ़त बेस प्राइस पर टैक्स बढ़ने की वजह से हुई है. देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने यह जानकारी दी है.
गौरतलब है कि भारतीय बाजार में डीजल या पेट्रोल के दाम पर अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी आने का असर करीब दो से तीन हफ्ते के बाद दिखता है. ऐसे में माना जा सकता है कि आने वाले दिनों मे पेट्रोल और डीजल के दाम में और इजाफा होगा.