Petrol and Diesel Price 20th June: डीजल की कीमत में 3 दिन बाद फिर गिरावट दर्ज, पेट्रोल के दाम स्थिर
डीजल के दाम तीन दिन बाद गुरुवार को फिर घटे, लेकिन पेट्रोल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ. तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल के दाम में छह पैसे की कटौती की है
Petrol and Diesel Price 20th June : डीजल के दाम तीन दिन बाद गुरुवार को फिर घटे, लेकिन पेट्रोल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ. तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल के दाम में छह पैसे की कटौती की है. उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी बनी हुई है. जानकारों के मुताबिक अगर यह तेजी बनी रही तो आने वाले दिनों में भारत में पेट्रोल और डीजल महंगे हो जाएंगे.
नई कटौती के बाद दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में डीजल के दाम घटकर क्रमश: 63.78 रुपये, 65.70 रुपये, 66.87 रुपये और 67.46 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. हालांकि चारों महानगरों में पेट्रोल के भाव पूर्ववत क्रमश: 69.93 रुपये, 72.19 रुपये, 75.63 रुपये और 72.64 रुपये प्रति लीटर बने हुए हैं.
यह भी पढ़ें : Petrol and Diesel Price 19th June: पेट्रोल 72.64 और डीजल 67.52 रुपये प्रति लीटर, जानें अपने प्रमुख शहरों के दाम
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में गुरुवार को एक फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई. अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार घटने से कीमतों को सपोर्ट मिला है. वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज पर बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के अगस्त डिलीवरी अनुबंध का भाव 1.10 फीसदी की तेजी के साथ 62.50 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था, जबकि अमेरिकी लाइट क्रूड डब्ल्यूटीआई न्यूयार्क मर्के टाइल एक्सचेंज पर 1.24 फीसदी की तेजी के साथ 54.64 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था.