Personal Loan: पर्सनल लोन की है जरूरत तो पढ़ें ये खबर, कम दस्तावेज पर बेहद सस्ता कर्ज लेने का आसान तरीका

अगर आप पर्सनल लोन अप्लाई करने के बारे मे विचार कर रहे हैं तो यह ऑर्टिकल आपके लिए है. यहां आपको पर्सनल लोन के बारे में सभी जानकारियां मिलेगी.

Personal Loan Details: अगर आप पर्सनल लोन अप्लाई करने के बारे मे विचार कर रहे हैं या यह सोच रहे हैं कि 50000 तक का लोन कैसे मिल सकता है तो यह ऑर्टिकल आपके लिए है. यहां आपको पर्सनल लोन के बारे में सभी जानकारियां मिलेगी.

लोन दो प्रकार के होते हैं

जब आप लोन लेने के बारे में विचार करते हैं या पर्सनल लोन अप्लाई करने की दिशा में आगे बढ़ते तो आपके दिमाग में आता होगा कि लोन कितने प्रकार के होत हैं. आपको जानकारी के लिए बता दें कि लोन मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं.

  1. सिक्योर्ड लोन
  2. अनसिक्योर्ड लोन (बिना कुछ गिरवी रखे लोन)

ये लोन कई प्रकृति होती हैं. हालांकि पर्सनल लोन के संबंध में सिक्योर्ड लोन और अनसिक्योर्ड के बीच अंतर जानना जरुरी है-

सिक्योर्ड लोन और अनसिक्योर्ड लोन में फर्क

सिक्योर्ड लोन अनसिक्योर्ड लोन
इस प्रकार के लोन लेने के लिए प्रॉपर्टी को गिरवी रखना पड़ता है. इस प्रकार का लोन लेने के लिए कुछ भी गिरवी नहीं रखना होता है. PaySense ऐप से बिना बिना कुछ गिरवी रखे ही लोन मिलता है.
सिक्योर्ड लोन का टेन्योर अधिक होता है. मतलब लोन चुकाने के लिए अधिक समय मिलता है. अनसिक्योर्ड लोन का टेन्योर 1 साल से 5 या 6 साल के बीच होता है.
सिक्योर्ड लोन मिलने में समय लगता है. बहुत अधिक कागजी प्रक्रिया पूरा करना होता है. अनसिक्योर्ड लोन तत्काल मिलता है. कई एनबीएफसी से तो 1 से 3 दिन में अनसिक्योर्ड लोन मिल जाता है.
इस प्रकार के लोन में होम लोन, कार लोन, गोल्ड लोन, पॉलिसी लोन इत्यादी लोन आता है. अनसिक्योर्ड लोन में PaySense पर्सनल लोन, क्रेडिट कार्ड इत्यादि आते हैं.
लोन न चुकाने पर गिरवी रखी गई संपत्ती निलाम हो जाती है. जिससे लोन की रकम का भरपाई की जाती है. लोन न चुका पाने की स्थिति में कानूनी कार्रवाई की जाती है. सेटेलमेंट करने पर जोर दिया जाता है.
सिक्योर्ड लोन की लिमिट हमेशा अधिक होती है. यह लोन प्रॉपर्टी के मूल्य के हिसाब से मिलता है. जैसे किसी घर को खरीदने के लिए होम लोन की राशि 20 लाख से शुरु होकर 2 करोड़ तक भी हो सकती है. अनसिक्योर्ड लोन की लिमिट बैंक या वित्तिय कंपनी के तरफ से तय की जाती है. 50000 का लोन कैसे मिलता है का समाधान यहां पर हो जाता है.
सिक्योर्ड लोन की मंजूरी मिलने वक्त लगता है. पहले गिरवी प्रॉपर्टी का मूल्यांकन किया जाता है फिर इसके बाद लोन मंजूर करने का निर्णय लिया जाता है. इस प्रक्रिया मे वक्त लगता है. अनसिक्योर्ड लोन जल्दी से मंजूर हो जाता है. इसे ऐसे भी कहा जा सकता है कि अनसिक्योर्ड लोन की USP होती है कि त्वरित लोन की मंजूरी.

 

पर्सनल लोन के लिए कुछ दस्तावेज़ों की आवश्यकता होती है

एक लोन एक फाइनेंशियल प्रोडक्ट है. इसे प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को अपनी पहचान और इनकम का जरिया बताना आवश्यक होता है, जिसके लिए कुछ जरूरी दस्तावेज़ों की आवश्यकता होती है जैसे-

पहचान पत्र (निम्न मे से कोई एक)

एड्रेस प्रुफ (निम्न में से कोई एक)

 

आमदनी का जरिया बताना होता है जरूरी

जैसा कि ऊपर बताया गया है कि पर्सनल लोन अनसेक्योर्ड होता है. यानी बिना कुछ गिरवी रखे मिलता है. पर्सनल लोन शुद्ध रूप से व्यक्ति की आमदनी के आधार पर मिलता है. इसलिए व्यक्ति को यह बताना होता है कि उनकी मंथली कितनी इनकम होती है और इनकम का जरिया क्या है. जैसे पर्सनल लोन अप्लाई करने वाले व्यक्ति नौकरी करते हैं या खुद का कारोबार करते हैं. इसके लिए निम्न दस्तावेज में से कोई एक देना होता है-

  1. सैलरी स्लिप
  2. बैंक स्टेटमेंट
  3. पिछले साल फाइल आईटीआर
  4. फॉर्म 16

यह पूर्ण रूप से निर्भर करता है कि लोन देने वाली कंपनी किस दस्तावेज की मांग करती है. प्रमुख लोन ऐप PaySense द्वारा बहुत कम दस्तावेज़ों पर 50000 रुपए या इससे अधिक लोन मिल जाता है.

 

पर्सनल लोन अप्लाई करते समय उम्र का भी ध्यान रखना होता है

कई लोन कंपनियां पर्सनल लोन अप्लाई करने के बाद उन लोन एप्लिकेशन को रिजेक्ट कर देती हैं, जिन लोन एप्लिकेशन में आवदेक की उम्र कंपनी के हिसाब से कम या अधिक होती है. इसलिए लोन अप्लाई करते समय उम्र जरूर देख लेना चाहिए. हालांकि, प्रमख पर्सनल लोन ऐप PaySense ऐप द्वारा 18 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम के लोगों के सवाल- 50000 रुपए का लोन कैसे मिलता है, का समाधान यह पर उपलब्ध है.

कागज पूरे होने चाहिए

लोन के लिए अप्लाई करने से पहले यह देख ले कि जिस संस्था से आप लोन लेने जा रहे है, वहां पर किन – किन कागजों की मांग की जा रही है. जो भी दस्तावेज मांगे गए हो उन्हें आपको लोन अप्लाई करने से पहले ही इकठ्ठा कर लेना चाहिए. PaySense पर्सनल लोन ऐप द्वारा सिर्फ 3 दस्तावेज़ों की मांग की जाती है-

  1. पहचान पत्र
  2. पता प्रमाण पत्र
  3. इनकम प्रुफ

लोन की रकम का रखें खास ख्याल

लोन उतना ही लेना चाहिए, जितनी रकम की आवश्यकता है. जैसे आप सर्च कर रहे हों कि 50000 रुपए का लोन कैसे मिलता है और आपको कोई इससे अधिक का लोन ऑफर कर दे तो मना कर देना चाहिए. क्योंकि अंतिम में लोन का भुगतान आपको ही करना होता है. लोन कैसे मिलता है इस सवाल का जवाब आपको PaySense लोन ऐप पर मिल जाता है. PaySense आपको आवश्यकता के अनुसार बेहद किफायती पर्सनल लोन देता है.

Share Now

\