अमर सिंह के आरोपों पर अखिलेश का पलटवार, कहा- मुद्दों से ध्यान भटका रही है बीजेपी, देश नया प्रधानमंत्री चाहता है
अखिलेश ने कहा कि युवा ही 2019 में लड़ाई लड़ेंगे. ये वही सरकार है जिसने नौकरियां देने का वायदा किया था. लेकिन ऐसा कुछ हुआ ही नहीं.
नई दिल्ली: राज्यसभा सांसद और पूर्व समाजवादी नेता अमर सिंह के आरोपों पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इशारों-इशारों में जवाब दिया है. बता दें कि मंगलवार को लखनऊ में यूपी के पूर्व सीएम ने कहा कि मुद्दे से जनता को भटकाया जा रहा है. ध्यान हटाने की ताकत सिर्फ बीजेपी के पास है. उन्होंने कहा कि गरीबी, बेरोजगारी और वायदों पर बात क्यों नहीं हो रही है? अखिलेश यादव ने कहा कि अब देश का नौजवान परिवर्तन चाह रहा है. आखिर देश को मुद्दे से कब तक भटकाया जाएगा?
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी 19 सितंबर से साइकिल यात्रा करने जा रही है. जिस एक्सप्रेसवे पर सुखोई और मिराज उतरा था, उसपर नौजवान साइकिल चलाएंगे. उन्होंने कहा कि देश 2019 में नया पीएम चाहता है. यह भी पढ़े-अमर सिंह ने राज बब्बर पर किया पलटवार, कहा क्या मानसिक बीमारी का इलाज है
अखिलेश ने कहा कि युवा ही 2019 में लड़ाई लड़ेंगे. ये वही सरकार है जिसने नौकरियां देने का वायदा किया था. लेकिन ऐसा कुछ हुआ ही नहीं.
सपा प्रमुख ने कहा कि हमने अभी बच्चों को लैपटॉप बांटे थे. जब सरकार बनेगी तब बिना भेदभाव लैपटॉप बाटेंगे. ये हम सरकार को उसका वादा याद दिलाना चाहते हैं. एक बार हमारी सरकार में बंटे लैपटॉप की सूची निकालकर देख लो. बीजेपी से बड़ा झूठ कोई बोल नहीं सकता. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव के पहले अखिलेश यादव के संपर्क में बीजेपी का ये बड़ा नेता, मोदी सरकार को होगा बड़ा नुकसान
अखिलेश ने कहा कि उनका एक मंदिर मुख्यमंत्री आवास में छूट गया. युवा ही 2019 में लड़ाई लड़ेंगे. ये वो सरकार है, जो नौकरियां देने का वादा की थी. ऐसा कुछ हुआ ही नहीं. वहीं अमर सिंह के नमाज़वादी पार्टी कहने के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि हमारे प्रोडक्ट बीजेपी वाले प्रोडक्ट नहीं है.
गौरतलब है कि अमर सिंह ने मंगलवार को राजधानी लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और वरिष्ठ नेता आजम खान पर जबरदस्त हमला बोला. उन्होंने शिवपाल यादव की तारीफ की, वहीं अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप भी लगाए.