BREAKING: पेंटागन का बड़ा खुलासा, भारत आ रहे समुद्री जहाज पर ईरान ने किया ड्रोन हमला, नेवी की सुरक्षा मुंबई लौटेगा शिप
कार्गो शिप पर ड्रोन अटैक को लेकर पेंटागन ने बड़ा खुलासा किया है. पेंटागन के मुताबिक इस हमले में इरान का हाथ है. पेंटागन के बयान में कहा गया है कि यह "2021 के बाद से वाणिज्यिक शिपिंग पर सातवां ईरानी हमला था."
Pentagon Says Iranian Drone Attack Hit Vessel Near India: हमास और इजरायल बीच जंग जारी है, इसी बीच शनिवार को हिंद महासागर में भारत की समुद्री सीमा के भीतर एक कार्गो शिप भारत की ओर बढ़ रहा था. अचानक इस जहाज पर ड्रोन से हमला किया गया. अटैक के बाद जहाज पर आग लग गई. यह हमला गुजरात के वेरावल से 200 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में किया गया था.
पेंटागन का बड़ा खुलासा
कार्गो शिप पर ड्रोन अटैक को लेकर पेंटागन ने बड़ा खुलासा किया है. पेंटागन के मुताबिक इस हमले में इरान का हाथ है. ये भी पढ़ें- Drone Attack On Ship: अरब सागर में भारत आ रहे समुद्री जहाज पर ड्रोन हमला, शिप पर 21 भारतीय सवार, भेजे जा रहे तटरक्षक बल
"मोटर जहाज CHEM प्लूटो, एक लाइबेरिया-ध्वजांकित, जापानी स्वामित्व वाला और नीदरलैंड संचालित रासायनिक टैंकर स्थानीय समयानुसार लगभग 10 बजे (6 बजे GMT) हिंद महासागर में, भारत के तट से 200 समुद्री मील दूर, ड्रोन अटैक का शिकार हो गया. पेंटागन के एक प्रवक्ता ने रॉयटर्स को बताया, " जहाज पर ईरानी ड्रोन अटैक किया गया" पेंटागन के बयान में कहा गया है कि यह "2021 के बाद से वाणिज्यिक शिपिंग पर सातवां ईरानी हमला था."
हमले के बाद कार्गो शिप की बिजली भी बाधित हो गई थी. एमवी केम प्लूटो ने लगभग 11 समुद्री मील प्रति घंटे की गति से आगे बढ़ना शुरू कर दिया है और भारतीय तटरक्षक जहाज आईसीजीएस विक्रम के आज रात इसके साथ मिलने की संभावना है.
समुद्री निगरानी एयरक्राफ्ट ने किया कम्यूनिकेट
भारतीय तट रक्षक डोर्नियर समुद्री निगरानी विमान ने संकटग्रस्त जहाज एमवी केम प्लूटो के साथ कम्यूनिकेट किया है. रक्षा अधिकारियों ने कहा है कि इंडियन कोस्ट गार्ड विक्रम ने क्षेत्र के सभी जहाजों को मदद पहुंचान के लिए सतर्क कर दिया है.
मुंबई पहुंचेगा जहाज
25 दिसंबर की शुरुआत तक एमवी केम प्लूटो जहाज के मुंबई पहुंचने की उम्मीद है. जहाज पर मास्टर समेत 21 भारतीय और एक नेपाली नागरिक सवार हैं.