हरियाणा: पलवल में मवेशी चोरी के शक में शख्स की पीट-पीट कर हत्या, पुलिस ने दर्ज की FIR
बता दें कि अलवर के ललावंडी गांव में गोतस्करी के शक में भीड ने 21 जुलाई की रात कोलगांव हरियाणा निवासी रकबर को पीट-पीटकर मार दिया गया था.
नई दिल्ली. हरियाणा में में पशु चोरी की मकसद से आए व्यक्ति को लोगों ने पीट-पीटकर मारने मामला सामने आया है. खबरों के मुताबिक पलवल में बहरोला गांव में पशु चोरी करने के आरोप में एक शख्स पकड़ा और फिर उसके हाथ-पैर को बांध दिया. उसके बाद पकड़े गए शख्स की पिटाई शुरू कर दी. चोट लगने के बाद घायल शख्स ने दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है. इस मामले में तीन सगे भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस की माने तो बहरोला गांव में चोर अपने दोस्त के साथ भैंस चोरी करने आया था. उसी समय घर के लोगों की नींद खुल गई और उन्होंने एक को धर दबोच लिया जबकि दो भागने में कामयाब हो गए. वहीं पकड़े हुए शख्स की पिटाई शुरू कर दी.
इस घटना में मृतक के शरीर पर कई जख्मों में निशाना मिले हैं. आरोपियों के खिलाफ गैर इरादन हत्या का मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि अलवर के ललावंडी गांव में गोतस्करी के शक में भीड ने 21 जुलाई की रात कोलगांव हरियाणा निवासी रकबर को पीट-पीटकर मार दिया गया था.