भारत ही नहीं बल्कि पाकिस्तानी मीडिया में भी छाया लोकसभा चुनाव-2019 की कवरेज का खुमार
पाकिस्तान मीडिया भी भारत के चुनाव परिणामों पर नजर बनाये हुए है. भारत में गुरुवार को जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों और प्रतिक्रियाओं को व्यापक कवरेज प्रदान की गयी है.
इस्लामाबाद: पाकिस्तान मीडिया भी भारत के चुनाव परिणामों पर नजर बनाये हुए है. भारत में गुरुवार को जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों और प्रतिक्रियाओं को व्यापक कवरेज प्रदान की गयी है.
भारतीय आम चुनाव के नतीजे पाकिस्तान के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि नयी दिल्ली में बनने वाली अगली सरकार से ही दोनों देशों के भावी रिश्तों का रुख निर्धारित होगा. पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद से ही दोनों देशों के रिश्ते तनावपूर्ण बने हैं.
समाचार पत्र ‘डान’ की ‘हेडलाइन’ थी भारत में मतगणना शुरू. समाचार पत्र की वेबसाइट पर चुनाव संबंधी ‘लाइव अपडेट’ मुहैया कराई जा रही है, जहां कुछ प्रमुख उम्मीदवारों से जुड़े नतीजे और शुरुआती रुझान भी दिये गये.
यह भी पढ़े- लोकसभा चुनाव 2019 नतीजे: इन तीन वजहों से जनता ने पीएम मोदी के सिर सजाया देश की सत्ता का ताज
‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने लिखा मोदी भारतीय चुनाव में एकतरफा जीत की ओर. उसने लिखा कि भाजपा 542 सीटों में से 292 सीट हासिल कर आगे चल रही है. ससंद में बहुमत के लिए 272 सीटों की आवश्यकता है.
‘जियो टीवी’ भी शुरुआती रुझान दिखा रहा है.
सरकारी ‘रेडियो पाकिस्तान’ ने अपने दक्षिण एशिया खंड में ‘भारतीय मतगणना में मोदी की भाजपा आगे’ नाम से खबर चलाई. लगभग सभी पाकिस्तानी समाचार चैनलों और अखबारों ने भारतीय मीडिया के कवरेज का विवरण दिया है.