पाकिस्तानी शख्स ने छोटी सी बात पर की हिंदुस्तानी रूममेट की हत्या, आरोपी को 8 साल की सजा

एक पाकिस्तानी शख्स ने अपने हिंदुस्तानी रूममेट की कमरे की बत्ती को लेकर हत्या कर दी. बत्ती बंद रखी जाए या चालु इस बात को लेकर दोनों में बहस हो गई और शख्स ने रूममेट की हत्या कर दी. ख़लीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक 37 साल के इस शख्स को दुबई की अदालत ने 8 साल की सजा सुनाई है...

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

एक पाकिस्तानी (Pakistani) शख्स ने अपने हिंदुस्तानी (Hindustani) रूममेट की कमरे की बत्ती को लेकर हत्या कर दी. बत्ती बंद रखी जाए या चालु इस बात को लेकर दोनों में बहस हो गई और शख्स ने रूममेट की हत्या कर दी. ख़लीज टाइम्स (Khaleej Times) की रिपोर्ट के मुताबिक 37 साल के इस शख्स को दुबई (Dubai) की अदालत ने 8 साल की सजा सुनाई है. सजा पूरी होने के बाद शख्स को पाकिस्तान डिपोर्ट कर दिया जाएगा.

आरोपी भारतीय मृतक व्यक्ति के साथ जेबेल अली स्थान पर वर्कर्स के रहने वाली जगह पर एक कमरे में रहता था. एक भारतीय गवाह ने कोर्ट को बताया कि इस घटना के दौरान आरोपी नशे में था. नशे की हालत में आरोपी रूममेट के कमरे में गया और बत्ती जला दी. यही नहीं आरोपी ने अपने रूममेट को बहुत परेशान भी किया. दोनों के बीच बहसबाजी होने लगी, जिसके बाद भारतीय मृतक रूममेट ने आरोपी को सामान समेटकर रूम से चले जाने को कहा. गुस्से में आरोपी ने अपने बैग से चाकू निकाली और हिंदुस्तानी व्यक्ति के सीने में को घोंप दी.

यह भी पढ़ें: लिव इन में रह रहे कपल ने कैब ड्राइवर का किया मर्डर, कटर और उस्तरे से शव के टुकड़े कर नाले में फेंका

फोरेंसिक एक्सपर्ट के मुताबिक मृतक की मौत सीने में लगे चाकू से हुए घाव की वजह से हुई. एक्सपर्ट ने ये भी बताया कि जब आरोपी ने व्यक्ति की हत्या की तब वो नशे में नहीं था. हालांकि अपना जुर्म कबूलते वक्त आरोपी ने कहा कि उस वक्त वो नशे में था और उसका रूममेट की हत्या करने का कोई इरादा नहीं था.

 

Share Now

\